बस्तर

सत्संग से लौट रही बुजुर्ग पर 3 भालुओं ने किया हमला
27-Oct-2021 9:03 PM
सत्संग से लौट रही बुजुर्ग पर 3 भालुओं ने किया हमला

दादी को बचाने पोते ने लगा दी जान की बाजी, घायल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 अक्टूबर।
मिरतुर थाना क्षेत्र के ग्राम पिनकोडा में रात को सत्संग से लौट रही एक बुजुर्ग महिला पर 3 भालुओं ने हमला कर दिया। हमले के बाद साथ में चल रहे पोते ने अपनी जान की परवाह न करते हुए भालुओं से भिड़ गया, जिसके बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मेकाज में भर्ती किया गया है।

परिजनों ने बताया कि पिनकोडा निवासी बुटकी (55 वर्ष) अपने पोते नेहरू ओयाम (20) व राजेश के साथ घर से कुछ दूरी में चल रहे सत्संग में शामिल होने के लिए गई हुई थी, वहां से रात को जब तीनों एक साथ लौट रहे थे कि घर से करीब 500 मीटर की दूरी में स्थित पिनमेटा जंगल से 3 भालुओं ने पहले बुटकी के ऊपर हमला करते हुए उसके सिर, होठ, जबड़ा को नोचना शुरू कर दिया, जिसे देख नेहरू ने अपनी जान की परवाह न करते हुए भालुओं से जा भिड़ा, वहीं साथ में मौजूद राजेश ने पेड़ में चढक़र अपनी जान बचा ली। भालुओं ने नेहरू के सिर व चेहरे को नोचना शुरू कर दिया, जिसके बाद गाँव वालों ने शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुँचे और भालुओं को भगाते हुए घायलों को पहले दंतेवाड़ा अस्पताल ले गया और वहां से मेकाज रेफर कर दिया गया है, जहाँ दोनों का इलाज जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news