बस्तर

युवोदय अकादमी में खगोल वैज्ञानिक डॉ. शास्त्री ने ‘अंतरिक्ष के अजूबे’ विषय पर दिया व्याख्यान
27-Oct-2021 9:56 PM
युवोदय अकादमी में खगोल वैज्ञानिक डॉ. शास्त्री ने ‘अंतरिक्ष के अजूबे’ विषय पर दिया व्याख्यान

जगदलपुर, 27 अक्टूबर। लाला जगदलपुरी मॉर्डन लाइब्रेरी परिसर जगदलपुर में स्थापित युवोदय अकादमी में मंगलवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स के प्रख्यात खगोल वैज्ञानिक डॉक्टर प्रज्वल शास्त्री ने ‘अंतरिक्ष के अजूबे’ विषय पर व्याख्यान दिया।

उल्लेखनीय है कि देश के प्रख्यात खगोल वैज्ञानिक डॉ. शास्त्री ने ब्लैक होल एवं एस्ट्रोफिजिक्स अनेक विषय पर महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। इस अवसर पर डॉ. शास्त्री ने अंतरिक्ष के अनेक रहस्य एवं गैलीलियों से लेकर आज वर्तमान तक के अंतरिक्ष में ग्रहों एवं विभिन्न घटनाओं के संबंध में छात्रों के साथ परिचर्चा की और बच्चों के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिए। उन्होंने सौर मंडल, ब्रहमांड, आकाशगंगा, धूमकेतु शुक्र ग्रह एवं विभिन्न वैज्ञानिक तथ्यों के बारे में भी बहुत सारी रोचक जानकारियां दी।

इस दौरान विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने डॉ. शास्त्री से ‘प्रकाश प्रदूषण को कैसे कम किया जा सकता है’ जैसे कई प्रश्न भी पूछे। जिसका उन्होंने परिचर्चा के माध्यम से बहुत ही रोचक एवं सारगर्भित ढंग से उत्तर दिया। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को एस्ट्रोफिजिक्स के क्षेत्र में कैरियर बनाने का सुझाव भी दिया। इस दौरान बच्चे अपने बीच देश के प्रख्यात वैज्ञानिक को पाकर अभिभूत हुए।

विद्यार्थियों ने कहा कि डॉ. शास्त्री से मिलकर हमें एक नई ऊर्जा मिली तथा देश के प्रख्यात वैज्ञानिक से प्रत्यक्ष प्रश्न पूछने का मौका भी मिला। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर  रजत बंसल के द्वारा युवोदय अकादमी की शुरुआत की गई है, जिसमें निरंतर विज्ञान से संबंधित विभिन्न गतिविधियां संचालित हो रही है। इस अवसर पर युवोदय के प्रभारी अलेक्जेंडर चेरियन एवं अधिकारी-कर्मचारी तथा युवोदय के वालंटियर्स एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news