दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी बचेली में सतर्कता जागरूकता सप्ताह
28-Oct-2021 6:09 PM
एनएमडीसी बचेली में सतर्कता जागरूकता सप्ताह

सीजीएम ने दिलाई सत्यनिष्ठा की शपथ, कई स्पर्धाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 28 अक्टूबर। एनएमडीसी लिमिटेड, बैलाडीला आयरन ओर माइन, बचेली काम्प्लेक्स में 26 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक स्वतंत्र भारत 75: सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता विषय के अंतर्गत सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।

सप्ताह के पहले दिन 26 अक्टूबर को प्रशासनिक भवन के प्रांगण में मुख्य महाप्रबंधक, प्रणब कुमार मजूमदार के द्वारा एवं अन्य सभी कार्यस्थलों में संबंधित विभागाध्यक्षों द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सतर्कता जागरूकता के बारे में सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाते हुए सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 का शुभारंभ किया गया। इसके बाद पी. नाईक, महाप्रबंधक (औद्योगिक अभियांत्रिकी), संजय बासु, महाप्रबंधक (विद्युत) सेवाएं, रबीन्द्र नारायण, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं सेवाएं),  विजय भास्कर, महाप्रबंधक (सामग्री) द्वारा राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त के संदेशों को पढक़र सुनाया गया।

सतर्कता अधिकारी एच एस मुदुली, वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) ने उपस्थित सभी अधिकारियों एंव कर्मचारियों को सरकारी कार्यालयों एंव निगमों मे प्रतिवर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाने का उद्देश्य और पब्लिक सर्वेन्ट को अपने कार्यों मे पारदर्षिता लाने हेतु जानकारी प्रदान की एवं इस प्रतिज्ञा को निरन्तर अमल में लाने के लिए सलाह दी। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवगत कराया कि जिन्होंने अभी तक ऑनलाईन  सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा (इ-प्लेेज) ग्रहण नहीं की है, वे सतर्कता आयोग के वेबसाइट में जाकर ऑनलाईन सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा ले सकते हैं।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान सतर्कता के प्रति और अधिक जागरूकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं यथा वाक्, निबंध, कार्यशाला,स्लोगन तथा पोस्टर प्रतियोगिताएं कोविड 19 गाइड लाइन का पालन करते हुए आयोजित किए जाएगें। सतर्कता अधिकारी ने सभी से अनुरोध किया कि वे उनके लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनायें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news