धमतरी

राज्यपाल ने किया लोकगायिका आरु का सम्मान
28-Oct-2021 6:09 PM
राज्यपाल ने किया लोकगायिका आरु का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 नगरी, 28 अक्टूबर।
वृंदावन बैरन बाजार रायपुर में कर्मयोगिनी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में ‘छू लो आसमान बस चाहिए थोड़ा सम्मान’के थीम के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का यह कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ की छत्तीस बेटियों को जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, को राज्यपाल अनुसुईया उइके ने सम्मानित किया, जिनमें सिहावा की नन्हीं लोक गायिका ओजस्वी उर्फ आरु साहू भी शामिल हंै।         

 इस कार्यक्रम की शुरुआत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश संयोजक अंजय  शुक्ला के उद्बोधन से हुआ, जिसमें उन्होंने कहा कि बेटियां भारत की शान और अभिमान है बस आवश्यकता है तो उन्हें आगे बढ़ाने, स्वावलंबी बनाने और उचित सम्मान देने की। उन्होंने देश में चल रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के उद्देश्य को भी विस्तार रूप से समझाया।

कार्यक्रम में राज्यपाल ने बालिकाओं की  प्रतिभा से प्रभावित होकर आगामी 8 मार्च (महिला दिवस )के अवसर  में पुन: इन सभी बालिकाओं का सम्मान करने की घोषणा की है। इस सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्र शिक्षा, साहित्य, संस्कृति, खेल,  पत्रकारिता, पर्वतारोहण, चिकित्सा आदि सभी क्षेत्र से आई हुई बालिकाओं का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा कि आज बेटियां दुनिया के हर कोने में अपनी उपयोगिता को साबित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आज बेटियां घर संभालने से लेकर देश तक को भी संभाल रही हैं। बेटियां हर क्षेत्र में सफलता के नए आयाम लिख रही हंै। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को एक अभियान के रूप में ही नहीं बल्कि इसे ‘एक जन आंदोलन’ के रूप प्रसारित वा प्रचारित किया जाए, जिसमें समाज के हर वर्ग की सहभागिता हो।
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में बेटियां देश के विकास के लिए अपना योगदान दे रही हंै। आज बिटिया हवाई जहाज से लेकर समाज के सभी बड़े पदों पर अपनी प्रतिभा साबित कर रही हैं।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. राजेंद्र फडक़े ने कहा कि आज बिटिया हर हर जगह पुरुषों से कदम मिलाकर चल रही हैं, चाहे वह राजनीति के क्षेत्र में हो या सामाजिक सेवा के क्षेत्र में आज बेटियां हर क्षेत्र में अपने कार्यों से अपनी योग्यता को साबित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हमें बेटियों के सम्मान के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होकर यह संकल्प लेना चाहिए कि हमें बेटियों को बेटों के समान समझना चाहिए, उनके साथ भी किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए, क्योंकि बेटियां आज बेटों से कम नहीं है। हर क्षेत्र में बेटियां बेटों के साथ मिलकर काम कर रही हैं।

कार्यक्रम का संचालन शताब्दी पांडे ने किया। आरु साहू ने बेटियों से प्रेरित मनमोहक छत्तीसगढ़ी गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के छत्तीसगढ़ प्रभारी विभा राव, सह संयोजक चंपा देवी पावले, संध्या परधनिया सदस्य, एनके अग्रवाल, श्री नंदे, अजय तिवारी, संध्या तिवारी, डॉ. किरण बघेल, शिखा तिवारी आदि  उपस्थित थे।  

अंचल की बेटी लोकगायिका आरु साहू के निरंतर नित नए मुकाम हासिल करने से क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news