गरियाबंद

कोरोना योद्धाओं का सम्मान
28-Oct-2021 6:12 PM
कोरोना योद्धाओं का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम/फिंगेश्वर, 28 अक्टूबर। अंचल के कोरोना योद्धा जिन्होंने कोविड 19 महामारी को दूर भगाने के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर पूरे अंचल में दिन रात डटे हुए हैं, का उप स्वास्थ्य स्वास्थ केंद्र चरौदा में जनप्रतिनिधियों ने मोमेंटो, शाल, श्रीफल, बुके भेटकर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया।

प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर फिंगेश्वर मंडल के तत्वावधान में जिला पंचायत सदस्य चंन्द्रशेखर साहू, फिंगेश्वर मंडल अध्यक्ष डॉ प्यारेलाल सोनकर, पूर्व भाजयुमो जिला महामंत्री राजू साहू, बोडक़ी सरपंच रामजी साहू, चरौदा सरपंच नूतन मनोज पटेल, चरभ_ी सरपंच ओमप्रकाश साहू, संगीता साहू एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने समारोह के दौरान कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। पूनम धु्रव चरौदा,  संदीपा चक्रवर्ती बेलर, तुलसा चौहान, पूजा यादव, सत्यवती दिवाकर, जितेंद्र बरुला साहू, ओमप्रकाश साहू चरभट्टी, संतोष निषाद चरौदा, राजू सिंग बेलर, परसराम साहू पर्यवेक्षक, योगेश पारणा फिंगेश्वर को सम्मानित किया गया।

जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने बताया कि सम्मान किस्मत वालों को मिलता है, यह उनकी मेहनत है। एक ओर हम सब लोग घरों में बैठकर लॉकडाउन का सहयोग कर रहे थे किंतु यह ऐसे योद्धा है जो बीमारी को दूर भगाने के लिए इस महामारी से लडऩे खुद मैदान में उतरे हुए हैं और उन्हें मात दे रहे हैं। जैसे सिपाही परिवार गांव सब को छोडक़र बॉर्डर पर देश की रक्षा के लिए निकल जाता है ठीक उसी ढंग से यह योद्धा नगर व गांव की सुरक्षा के लिए कमर कसकर हम सबको महामारी से बचाने के लिए आगे आए हैं तथा पूरा गरियाबंद जिला में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं है यह इन सबके मेहनत का परिणाम है। हम इनका आभार प्रकट करते हैं।

मंडल अध्यक्ष डॉ प्यारेलाल सोनकर ने कहा कि मनुष्य जीवन बहुत कीमती है। यह शरीर मंदिर है जिस तरह से हम मंदिर को साफ सुथरा करते हैं। ठीक उसी तरह से शरीर में किसी प्रकार की कोई बीमारी या महामारी ना फैले इसका ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। डॉक्टर्स जिनका उद्देश्य सिर्फ लोगों की जीवन बचाना है और इसके लिए वे अपना सब कुछ समर्पित कर दिए हैं।किसी कवि ने कहा है कि तन समर्पित मन समर्पित और यह जीवन समर्पित चाहता हूं देश की धरती तुम्हें और कुछ दूं।

पूर्व भाजयुमो महामंत्री राजू साहू ने बताया कि इन कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करके हमें अत्यंत प्रसन्नता हुई।  जिन्होंने अंचल की रक्षा में कोई कसर नहीं छोड़े हैं। हमें शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का इमानदारी के साथ पालन करना चाहिए ताकि अंचल इस महामारी से कोसों दूर रहे,प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने अनवरत रूप से अपनी सेवाएं दी है जो नि:संदेह प्रशंसनीय है जिसके फलस्वरूप अब तक 100 करोड़ से ज्यादा लोगो को वेक्सिनेशन भी दिया जा चुका है।

सरपंच रामजी साहू ने कहा कि गांव गांव में फैले कोरोना महामारी को दूर भगाने आप लोगो की मेहनत एवं सक्रियता से ही अंचल सुरक्षित रहा है मैं सौभाग्य शाली हूं कि इस गरिमामय कार्यक्रम का साक्षी बन रहा हूं। कार्यक्रम आभार प्रर्दशन बिशहत साहू ने किया। इस अवसर पर बेदराम साहू,अभय राम सिन्हा, बंशी,अनूप साहू,कीर्तन साहू,भागवत,गजानंद साहू,रेवा, चुम्मन साहू,मनोज पटैल, खोरबाहरा राम सिन्हा, रिकेश साहू,बीरेंद्र साहू,महेश साहू,परमेश्वर गंधर्व,हीरालाल साहू,डायमंड साहू सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news