सूरजपुर

आहरित राशि को किसानों के खाते में वापसी सहित मांगों को ले धरना-प्रदर्शन
29-Oct-2021 7:55 PM
आहरित राशि को किसानों के खाते में वापसी सहित मांगों को ले धरना-प्रदर्शन

भैयाथान, 29 अक्टूबर। जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक भैयाथान अंतर्गत ओडग़ी, भैयाथान विकासखंड के किसानों के खाते में आए प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि को फर्जी तरीके से आहरण करने का मामला सामने आया था। आहरित राशि को किसानों के खाते में वापसी सहित 7 सूत्रीय मांग को लेकर किसान नेता सुनील साहू के नेतृत्व में किसानों ने धरना-प्रदर्शन कर एसडीएम भैयाथान को ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन में पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल सहित कई भाजपा नेता शामिल हुए।

गुरुवार को भैयाथान के हाईस्कूल ग्राउंड में किसान संघ के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि को फर्जी तरीके से आहरित राशि को पुन: खाते में जमा कराने सहित 7 सूत्रीय मांग को लेकर किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया।

धरना को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि बैंक जैसे संस्था में लोगों का विश्वास होता है। पैसा सुरक्षित है, इसकी गारंटी होती है, लेकिन यहां तो किसानों के खाते में आए प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि  को फर्जी तरीके से निकालकर डकार गए। क्या किसानों ने कांग्रेस सरकार को इसीलिए वोट दिया था कि अन्नदाता के खाते से पैसा निकाल लें।  बैंक के कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज होना समाधान नहीं है, बल्कि किसानों के खाते में तत्काल उक्त राशि को जमा कराया जाए और इस भ्रष्टाचार में शामिल सभी लोगों पर कठोर कार्रवाई हो, जिससे ऐसी घटना पुनरावृति ना हो। हम अन्नदाताओं के इस लड़ाई में उनके साथ खड़े हैं।

भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किसानों के फसल नुकसान होने पर बीमा राशि के रूप में यहां के किसानों के लिए 1.18 करोड़ रुपए भेजा गया था, जिसे बैंक के अधिकारियों-कर्मचारियों से मिलीभगत कर डकार लिया गया और कांग्रेस के नेता मौन हैं। लगता है इस भ्रष्टाचार में इन नेताओं की भी संलिप्तता है। जो किसानों का शोषण करते हैं, उन्हें सबक सिखाना है। किसानों के हित में खड़े होकर इस मामले को उठाने के लिए सुनील साहू को धन्यवाद देता हूं। हमने भी राज्यपाल को किसानों के हित में ज्ञापन सौंपा है।

आंदोलन के नेतृत्वकर्ता सुनील साहू ने कहा कि किसान अपने खाते से गायब पैसा को वापस लेने सहित सात सूत्रीय मांग के लिए सडक़ की लड़ाई लडऩी पड़ रही है। जब किसानों ने अपनी पीड़ा से अवगत कराया तो मैं किसानों को लेकर बीते महीने कलेक्टर को आवेदन पत्र सौंपा था, लेकिन उसके बाद भी बैंक के द्वारा जांच के नाम पर किसानों को घुमाया जा रहा था जब बैंक प्रबंधन द्वारा पैसा वापसी हेतु कोई सार्थक पहल नहीं की, तब किसान मजबूर होकर अपने पैसा वापसी हेतु सडक़ की लड़ाई लडऩे के लिए विवश हो गए। सरकार के चुने हुए नुमाइंदे किसान की समस्या से बेखबर है किसी ने इनकी सुध लेना मुनासिब नहीं समझा। जब किसान बंजर जमीन को उपजाऊ बनाकर फसल पैदा कर सकता है तो अपने हक का भी पैसा लेने जनता है।

कार्यक्रम को अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह, लाल संतोष सिंह, मार्तंड साहू राजेश तिवारी सुभाष राजवाड़े व किसान टीमल सिंह, सुमारु साहू ने भी संबोधित किया।

ज्ञापन लेने आए एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत ने कहा कि बैंक द्वारा विगत दिनों लगाए गए हेल्पडेस्क में कई किसानों के आवेदन नहीं मिल पाए इसलिए अब प्रभावित प्रत्येक ग्राम पंचायत से आवेदन मंगाए जाएंगे और 15 दिवस में जांच उपरांत पैसा डालने की कार्रवाई की जाएगी।
बैंक की ओर से आए नोडल आनंद सिंह ने कहा कि प्रभावित किसानों के खाते से गायब राशि की जांच होने के बाद जल्दी उनके खाते में राशि जमा करने की कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान रामू गोस्वामी, राजीव प्रताप सिंह, शांतनु गोयल, लालचंद शर्मा, अमन सिंह, विराट सिंह, संदीप दुबे, सौरभ साहू, प्रीतम दुबे, दिनेश साहू, धीरेंद्र गुप्ता,बबलू सिंह,मनोज, दीपक, एनायत,कामिल, शंकर, सफीक, इशाक, द्वारिका साहू,श्यामलाल,राजेंद्र अरविंद,मिठाई लाल,मथुरा प्रसाद रामेश्वर सिंह सहित हजारों किसान उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news