दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी भर्ती में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता देने धरना-प्रदर्शन
29-Oct-2021 9:18 PM
एनएमडीसी भर्ती में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता देने धरना-प्रदर्शन

अखिल भारतीय नौजवान सभा व छात्र संगठन ने सीजीएम को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 29 अक्टूबर।
एनएमडीसी की लौह अयस्क परियोजना बचेली में स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी में प्राथमिकता देने के लिए 29 अक्टूबर को अखिल भारतीय नौजवान सभा व छात्र संगठन दंतेवाड़ा के द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया। इन संगठनों के बैनर तले स्थानीय बेरोजगार युवा सीआईएसएफ चेक पोस्ट पहुँचे, जहाँ नारेबाजी चलती रही। बाद में 14 लोगों को प्रशासनिक भवन में प्रवेश करने व परियोजना प्रमुख से मुलाकात करने चिन्हित किया गया। अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर परियोजना के प्रमुख मुख्य महाप्रबंधक पीके मजूमदार को ज्ञापन सौंपा गया।

दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा जिला एक आदिवासी बाहुल्य जिला है एवं रोजगार व शिक्षा के मामले में पहले से काफी पिछड़ा हुआ है। अब यहां का युवा वर्ग तकनीकी व गैर तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस क्षेत्र में एनएमडीसी सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कम्पनी स्थित है, इसलिए यहां के पढ़े-लिखे तकनीकी व गैर तकनीकी बेरोजगार युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता दी जानी चाहिए, ताकि यहाँ के युवाओं व एनएमडीसी के मध्य सौहाद्रपूर्ण वातावरण बना रहे।  

ज्ञापन में तीन सूत्रीय मांगों का उल्लेख है- एनएमडीसी के रिक्त पदों पर भर्ती के दौरान स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाए। तकनीकी व गैर तकनीकी योग्यता प्राप्त बेरोजगारों के लिए विशेष भर्ती अभियान शुरू किया जाए। एनएमडीसी में कौशल विकास प्रशिक्षण पुन: शुरू किया जाए।

ज्ञापन सौंपने के दौरान अखिल भारतीय नौजवान सभा के अध्यक्ष महेश कुंजाम, जिलाध्यक्ष जितेंद्र शोरी, सचिव राम लाल नेगी, ग्राम पंचायत समलवार के सरपंच सुखराम कुंजाम, कुआकोंडा जनपद सदस्य जोगा राम कुंजाम व अन्य सदस्य साथ ही संयुक्त खदान मजदूर संघ के पदाधिकारी बलवंत कौशल, जागेश्वर प्रसाद मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news