धमतरी

आजादी का अमृत महोत्सव, लोगों ने लिया बढ़-चढक़र हिस्सा
30-Oct-2021 6:48 PM
आजादी का अमृत महोत्सव, लोगों ने लिया बढ़-चढक़र हिस्सा

नगरी, 30 अक्टूबर। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ 15 से 31 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है।
इसी कड़ी में 28 अक्टूबर से ग्राम सडक़ योजना अंतर्गत ग्राम सांकरा मुख्य मार्ग से गहनासियार तक तथा 27 अक्टूबर को गोरेगांव मुख्य मार्ग से ग्राम भैंसामुड़ा तक  ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया गया, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम में सहायक अभियंता एम एल नाग ने ग्रामवासियों को प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना से क्षेत्र के अनेक गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ा गया है जिससे आवागमन के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आर्थिक विकास तीव्र गति से बढ़ा है, वहीं अमृत महोत्सव के दौरान सडक़ों का संधारण कार्य किया गया है।

इस अवसर पर नगरी तहसील प्रेस क्लब के संरक्षक एवं पत्रकार किशन मगेन्द्र, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एम एल नाग, उप अभियंता मोहम्मद शोएब, उप अभियंता आदित्य चंद्राकर, ग्राम पंचायत नवागांव के सचिव कृष्ण कुमार नेताम, रोजगार सहायक सहित काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news