धमतरी

राजीव प्रतिमा को खंडित करने वाला गिरफ्तार
31-Oct-2021 4:29 PM
राजीव प्रतिमा को खंडित करने वाला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 31 अक्टूबर।
राजीव गांधी की प्रतिमा को खंडित करने वाले आरोपी को रिपोर्ट के 24 घण्टे भीतर थाना दुगली एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
 ज्ञात हो कि ग्राम दुगली में वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया गया था। राजीव गांधी की प्रतिमा को 28-29 अक्टूबर के दरम्यानी रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खंडित कर दिया गया था, जिसके संबंध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी अध्यक्ष भूषण लाल साहू व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा थाना आकर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई हेतु लिखित आवेदन देकर शीघ्र कार्रवाई करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी।

29 अक्टूबर को अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना दुगली में अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, एसडीओपी नगरी मयंक रणसिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनेश कुमार कुर्रे के साथ सायबर सेल धमतरी की टीम भी दुगली आकर प्रकरण में पतासाजी में जुट गई। थाना दुगली की पुलिस कई टीम में अलग-अलग पहलुओं पर बारीकी से पतासाजी करते हुए अपराध दर्ज के महज 24 घण्टे के भीतर आरोपी शिक्कुमार नेताम (37)दुगली बिरनपारा को गिरफ्तार कर लिया।

विवेचना के दौरान थाना प्रभारी दुगली को जानकारी मिली कि बिरनपारा के शिवकुमार नेताम ने पूर्व में दो-तीन जगह देवी देवताओं की मूर्ति को तोडफ़ोड़ कर फेंक दिया था। संदेह होने पर थाना में लाकर बारीकी से लगातार पूछताछ पर आरोपी ने उक्त सभी घटना को करना स्वीकार किया और राजीव गांधी की मूर्ति को भी कुदाल से तोडक़र खंडित कर देना बताया। आरोपी ने ऐसा काम उसे देवी के कहने पर देवी आने पर करना बताया। आरोपी के अपराध कबूल करने पर मेमोरण्डम कथन लेकर प्रतिमा तोडऩे में प्रयुक्त कुदाल का जब्त किया गया। आरोपी को 30 अक्टूबर को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपी को पकडऩे में सायबर सेल व थाना दुगली स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news