बालोद

डॉ. कामथ ने प्राथमिक स्कूल पहुंचकर साझा की बचपन की यादें
31-Oct-2021 5:44 PM
डॉ. कामथ ने प्राथमिक स्कूल पहुंचकर साझा की बचपन की यादें

कैरियर मार्गदर्शन पर छात्र-छात्राओं की जिज्ञासा का किया समाधान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 31 अक्टूबर।
डीआरडीओ के डायरेक्टर जनरल डॉ.सुधीर कामथ  यहां पाररास के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सपत्नीक पहुंचे। कलेक्टर जनमेजय महोबे भी उनके साथ थे। स्कूल पहुंचने पर छात्र-छात्राओं ने गुलदस्ता भेंटकर व करतल ध्वनि से डॉ. कामथ का स्वागत किया।

डॉ.कामथ ने कहा कि स्कूल पहुंचने पर उनकी बचपन की यादें ताजा हो गई और उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने बताया कि वे सन् 1972 में यहीं शासकीय प्राथमिक शाला पाररास से कक्षा पॉचवी की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। वे कक्षा पहली से पांचवी तक यहीं प्राथमिक शाला में पढ़ाई की थी। उस समय उनके पिताजी बालोद में रेल्वे में नौकरी करते थे।

डॉ. कामथ के स्कूल पहुंचने की खबर सुनकर पाररास के उनके बचपन के दो सहपाठी भी स्कूल पहुंचकर डॉ. कामथ का स्वागत किया। डॉ. कामथ ने कक्षा पहली से कक्षा पांचवीं तक उस समय की पढ़ाई के दौरान अपने अनुभव भी साझा की और बताया कि वह समय भी बेहतरीन था। उन्होंने कहा कि आज जिला मुख्यालय बालोद अच्छा विकास कर चुका है।

छात्र-छात्राओं ने डॉ. कामथ से कैरियर मागर्दशर्न के संबंध में कई सवाल किए। डॉ. कामथ ने छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया। उन्होंने कहा कि कठीन परिश्रम व मन लगाकर पढ़ाई करने से सफलता अवश्य मिलती है। डॉ. कामथ ने स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का भी भ्रमण किया और वहॉ भी कैरियर मागर्दशर्न के संबंध में छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस अवसर पर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी रश्मि वर्मा, प्राचार्य, शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news