नारायणपुर

इंदिरा-पटेल को किया याद
01-Nov-2021 5:40 PM
इंदिरा-पटेल को किया याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 1 नवंबर।
नारायणपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विश्राम गृह में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर उन्हें स्मरण  किया गया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष देवनाथ उसेंडी ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी के उन शब्दों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था अगर मैं आज मर जाऊं, तो मेरे खून की हर बूंद देश को स्वस्थ कर देगी, स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का संघर्ष हमें चट्टान की तरह डटे रहने की प्रेरणा देता है।

श्री उसेंडी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की समृद्ध विरासत है और हमें गर्व है कि आजादी के बाद भारत की लौह महिला व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और लौह-पुरुष सरदार पटेल ने भारत के निर्माण व प्रगति में देश का नेतृत्व किया। इस मौके पर अजय देशमुख, रवि देवांगन, गुडू राव, संजय रॉय, प्रमोद नेलवाड, रघु मानिकपुरी, अमित भद्र, दीपक गाँधी, जय वट्टी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news