गरियाबंद

लखना में विशेष जागरूकता शिविर
01-Nov-2021 6:09 PM
लखना में विशेष जागरूकता शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 1 नवंबर।
समीपस्थ लखना (कोलयारी) के शासकीय प्राथमिक शाला लखना परिसर में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना, रेडक्रास, रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में दीपोत्सव का पर्व दिवाली पर एक दिवसीय विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

जागरूकता अभियान के संयोजक डॉ.आर के रजक, ग्राम सरपंच प्रतिनिधि सोहन देवांगन, छन्नू निषाद, लखनु साहू, मिलन निषाद व् सैकड़ो ग्रामीण के उपस्थिति में गांव के पौराणिक हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर शिविर का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में सरपंच प्रतिनिधि ने रैली को हरी झंडी दिखाई, जिसमें आओ मिलकर झूमे गायें, साथ मिलकर दिवाली मनायें, हमारी धरती हम ही बचाए, बिना पटाखे दिवाली मनाए, आओ हम दीप जलाएं पटाखे हटाए, दिवाली मनाएं जैसे कई नारों से ग्राम लखना गुंजायमान हो गया।

सरपंच प्रतिनिधि सोहन देवांगन ने कहा कि स्वयंसेवक बस्ती में जाकर दीपदान का महत्व बताएंगे। कार्यक्रम संयोजक डॉ. आर के रजक ने भारतीय संस्कृति व परंपरा में वैज्ञानिकता के साथ दीपावली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अनेक किवदंतियों से स्वयंसेवकों को अवगत कराया। छन्नू निषाद ने स्वयंसेवकों से कहा की दीपदान से दीर्घ आयु, नेत्र ज्योति की प्राप्ति होती है।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में नितलेश, विनय गोस्वामी, अंकित साहू, किरण साहू, गुंजा यादव, ताकेश्वरी साहू, नेमन सिन्हा, भूपेश, कामेश, चंद्रकांत, वीणा, काजल, प्रियंका, तारणी, मीना, मूलचंद, तुलसी, यामिनी, सहित 52 स्वयंसेवकों ने अलग अलग टोली बनाकर ग्राम भ्रमण व सुवा नृत्य के माध्यम से हर घरो में दीपदान, शिक्षा, स्वास्थ्य, अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news