गरियाबंद

नए रेल लाइन व यात्री सुविधाओं पर चर्चा
01-Nov-2021 6:27 PM
नए रेल लाइन व यात्री सुविधाओं पर चर्चा

डीआरएम रायपुर मंडल की बैठक

ह्य‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 1 नवंबर।
दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे द्वारा डीआरएम, सांसद सदस्यों, सांसद प्रतिनिधियों की बैठक विगत दिनों हुई। बैठक में रेल्वे की कार्यप्रणाली/निष्पादन और यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए शुरू किए गए विभिन्न कदमों के बारे में चर्चा हुई।

बैठक के दौरान सांसद सदस्यों एवं प्रतिनिधियों ने क्षेत्रों में रेल्वे के विकास कार्यों/सेवाओं से संबंधित कई मुद्दों को उठाया, जिनमें प्रमुख रूप से रेल लाइनों का निर्माण और कार्य की प्रगति, स्टेशन विकास कार्य, स्टेशन में मूलभूत सुविधाओं की उचित व्यवस्था करना, बेहतर यात्री सुविधाएं प्रदान करना आदि शामिल हैं।

बैठक में मुख्य रूप से रायपुर सांसद सुनील सोनी, दुर्ग सांसद विजय बघेल, कांकेर सांसद मोहन मंडावी, महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू की उपस्थिति में प्रतिनिधि श्याम अग्रवाल के अलावा डीआरएम एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू के प्रतिनिधि श्याम अग्रवाल ने रायपुर, राजिम एवं धमतरी की छोटी लाइन को बड़ी लाइन करने के लिए कार्ययोजना है की जानकारी और कितने समय में तक कार्य पूर्ण होने की जानकारी मांगी, जिस पर डीआरएम रायपुर मंडल ने बताया कि भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। केंद्री तक बड़ी लाइन का स्टेशन 31 मार्च 2022 तक पूरा हो जाएगा, उसके पश्चात आगे की रेल लाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ होगा जो कि 2024 तक पूरी होने की संभावना है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news