धमतरी

शिक्षा वह दीपक है, जो संकट के अंधकार को दूर करता है
01-Nov-2021 6:41 PM
शिक्षा वह दीपक है, जो संकट के अंधकार को दूर करता है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 1 नवंबर।
शासकीय प्राथमिक शाला चुरियारा पारा नगरी में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश सिंह के निर्देशानुसार शनिवार को शिक्षा दीप पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैल चित्र पर ज्योति प्रज्वलित कर पूजन अर्चन किया गया। अतिथियों के स्वागत के पश्चात उद्बोधन प्रस्तुत किया गया, जिसमें शिक्षा दीप कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि वार्ड के पार्षद अश्वनी निषाद, नगर पंचायत नगरी के एल्डरमेन नरेश छेदैहा एवं विद्यालय की शिक्षिका सोनिया साहू ने शिक्षा दीप पर्व कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लडक़े-लड़कियों में समानत लाने, बालिका शिक्षा तथा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। शिक्षा वह दीपक है, जो संकट के अंधकार को हरण करता है। शिक्षक वह दीपक है, जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाशित करता है। शिक्षा में बड़ी ताकत है। वर्तमान में लड़कियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। इसका श्रेय केवल शिक्षा को जाता है। पालकों को लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा।

इस अवसर पर दीप प्रज्जवलित कर उपस्थित पालकों से बालिका शिक्षा पर जोर देने का संकल्प लेने का आह्वान किया गया। इस महती आयोजन के अवसर पर शिक्षाप्रद आकर्षक रंगोली बनाई गई थी, जिसमें बालिका शिक्षा से मिलने वाली सफलताओं का बखूबी चित्रण किया गया था।

इस अवसर पर प्रधान पाठक दीपनारायण दुबे, फागुनी बाई मरकाम, राम बाई यादव, रम्भा बाई बिसेन, सुशीलाबाई कंचन, कमलेश्वर कंचन, हरतिका सोरी, भारती सोरी, सीमा धु्रव, मीना निषाद, धनेश्वरी नेताम, आरजू बानो, प्रभा ठाकुर, नागेश्वरी मंडावी, मनीषा निषाद, वंदना निषाद तथा विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news