बलरामपुर

नहर निर्माण में अनियमितता का आरोप
02-Nov-2021 1:05 PM
 नहर निर्माण में अनियमितता का आरोप

ग्रामीणों के बुलावे पर जिपं सभापति पहुंचे मौके पर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रामानुजगंज, 2 नवंबर।
भीतियाही में ढाई करोड़ से बन रहे नहर में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है। निर्माण को लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव को दी। जब मौके पर राजेश यादव पहुंचे तो इस बात का खुलासा हुआ कि कार्य अत्यंत गुणवत्ताविहीन कराया जा रहा है। मौके पर लोगों ने भी स्वीकार किया कि सीमेंट कम डाला जा रहा है, वहीं कार्य को कुदाल से उखड़वा कर भी देखा गया, जो अत्यंत घटिया था।

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत नावाडीह में स्थित नावाडीह जलाशय से ग्राम भीतियाही तक 5 किलोमीटर लंबी नहर का निर्माण जल संसाधन विभाग के द्वारा करीब ढाई करोड़ रुपए से कराया जा रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग के द्वारा गांव के बाहर  बाहर अत्यंत गुणवत्ता विहीन कार्य करा दिया गया, वहीं जब यह कार्य ग्राम पंचायत भीतयाहि के बीच बस्ती में कराया जाने लगा तो ग्रामीणों ने घटिया निर्माण का विरोध किया। इसके बाद भी ठेकेदार एवं विभाग की मिलीभगत से गुणवत्ताविहीन कार्य जारी रहा, जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा एवं घटिया निर्माण की सूचना जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव को दी, जो मौके पर पहुंचे एवं गुणवत्ताविहीन कार्य कराए जाने पर नाराजगी जताई।

जिला पंचायत के सभापति मौके पर पहुंचे तो कार्य करा रहे लोगों ने स्वीकार किया कि सीमेंट कम डाला जा रहा है, वहीं इस बात का भी खुलासा हुआ कि मानक के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है। वहीं मौके पर जल संसाधन विभाग के संबंधित अधिकारी के नदारद रहने की भी बात सामने आई।
गुणवत्ताविहीन कार्य के विरोध में प्रदर्शन के दौरान राजसाय मरावी, दिनेश यादव शालीक यादव, बृजभान झरु यादव सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

दो गांवों के लोगों को मिलेगा नहर का लाभ
जल संसाधन विभाग के द्वारा 5 किलोमीटर बन रहे नहर से नावाडीह एवं भीतियाही दोनों ग्राम पंचायत के सैकड़ों किसानों को मिलेगा,  परंतु यदि इसी प्रकार घटिया कार्य कराया गया तो नहर निर्माण का कोई लाभ गांव वाले को नहीं मिल पाएगा।

नहीं पहुंचते मौके पर अधिकारी-ग्रामीण
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार के द्वारा मनमानी रूप से कार्य कराया जा रहा है। कई बार हम लोगों के द्वारा गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराए जाने का अनुरोध किया गया, परंतु इसके बाद भी गुणवत्ता विहीन कार्य कराया जा रहा है। यहां तक की अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते,

जिससे ठेकेदार की मनमानी चरम पर है।

इस संबंध में जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर गया, कार्य अत्यंत गुणवत्ताविहीन कराया जा रहा था, जिसकी शिकायत विभाग के मंत्री एवं सचिव से करूंगा। क्षेत्र में इस प्रकार का गुणवत्ताविहीन कार्य हम सब बर्दाश्त नहीं कर सकते। श्री यादव ने कहा कि जिला पंचायत की बैठक में भी गुणवत्ता विहीन जल संसाधन विभाग के द्वारा कार्य कराए जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाऊंगा।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news