बलरामपुर

लोगों की मुस्कान से सिद्ध हो रही है कि शासन की योजनाएं सफल हुई हैं- मिंज
02-Nov-2021 4:38 PM
लोगों की मुस्कान से सिद्ध हो रही है कि शासन की योजनाएं सफल हुई हैं- मिंज

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 2 नवंबर।
छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने महात्मा गांधी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की, तत्पश्चात राज्य गीत का गायन किया गया।

 राज्योत्सव के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं व जिले के दूर-दराज से आये ग्रामीणों द्वारा जनजाति कला व स्थानीय संस्कृति से जुड़े मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान उन्होंने विभिन्न हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र एवं चेक का वितरण किया।

 संसदीय सचिव श्री मिंज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलेवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में आने से सुकून की अनुभूति होती है। आज पूरा मंच रंगारंग सजा हुआ है और लोगों के चेहरे की मुस्कान में राज्योत्सव की खुशी की झलक रही है।

उन्होंने कहा कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले का निरंतर विकास हो रहा है और विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल से जिले का विकास परिलक्षित हो रहा है। आपकी मुस्कान और सुकून से यह सिद्ध हुआ है कि शासन की योजनाएं सफल हो रही है तथा सभी वर्गों का विकास हो रहा है। जनहितैषी योजनाओं को बेहतर प्रतिसाद मिलने से प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ को नई प्रसिद्धि मिली है। धन्वंतरी मेडिकल स्टोर योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, महतारी दुलार योजना, मुख्यमंत्री मितान योजना, पौनी पसारी योजना सहित 33 जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेशवासियों के साथ-साथ जिलेवासियों को भी लाभ मिला है।

उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके प्रयासों से ही शासन की योजनाओं का लाभ आमजनों को मिलता है तथा आप सदैव आमजनों से सतत् संपर्क बनाते हुए इसी प्रकार शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाते रहें। संसदीय सचिव श्री मिंज ने कहा कि किसानों की समृद्धि के लिए विभिन्न योजनाओं के संचालन के साथ-साथ जषपुर में चाय और बस्तर में कॉफी की खेती की शुरुआत हुई है। जिससे राज्य को नई पहचान मिलने के साथ ही लोगों को आजीविका प्राप्त हो रही है। उन्होंने आमजनों से कहा कि जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में शासन की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध हैं। आप सभी विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनाओं से जुड़ी पम्पलेट एवं पत्रिकाएं प्राप्त करें, जो निष्चित ही आपको शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने में पूर्ण सहयोग देगी।

कलेक्टर कुंदन कुमार ने अपने स्वागत उद्बोधन में जिलेवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए शासन के मंषानुरूप प्रशासन द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के संकल्प को हर-एक जिलावासी आत्मसात कर जिले के विकास में अपना योगदान दे रहा है। शासन की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में प्रशासनिक अमला पूरी तन्मयता के साथ जुटा हुआ है। यह क्षण हम सभी को गौरवान्वित करने वाला है और हम प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्योत्सव को हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सुराजी गांव योजना, महतारी दुलार योजना जैसे शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं में जिले की प्रगति के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि जिला प्रत्येक क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है और प्रशासन एकजुट होकर उस प्रयास को आगे बढ़ाने के लिए तत्परता के साथ कार्य कर रहा है।

राज्योत्सव के अवसर पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रफुल्ल कुमार सोनवानी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीता यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रभात बेला मरकाम, अपर कलेक्टर एस.एस. पैकरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, सर्व संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनप्रतिनिधिगण सहित अधिकारी/कर्मचारी एवं भारी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news