नारायणपुर

5 लाख के फर्नीचर बरामद
03-Nov-2021 5:28 PM
5 लाख के फर्नीचर बरामद

6 कारीगरों के साथ बढ़ई पर जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 3 नवंबर। 
जिला मुख्यालय से आठ किमी दूर पूसागांव में मंगलवार को वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच लाख रुपये का फर्नीचर बरामद किया है। अवैध रूप से चल रहे कारोबार में दबिश देने के लिए डीएफओ शशिगानंदन के मौके पर गए थे। इनके नेतृत्व में जब्ती की कार्रवाई की गई।

रेंजर बी देवांगन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर डीएफओ के नेतृत्व में छापेमारी की कार्रवाई की गई।
छापेमारी के दौरान सागौन के लगभग दो घन मीटर निर्मित एवं अर्ध निर्मित फर्नीचर बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी सुखलाल उसेंडी एवं छह कारीगरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news