बलरामपुर

जिला स्तरीय पीव्हीटीजी सेल गठित, विशेष पिछड़ी जनजातियों के आवेदनों और समस्याओं का प्राथमिकता से होगा निराकरण
06-Nov-2021 7:21 PM
जिला स्तरीय पीव्हीटीजी सेल गठित, विशेष पिछड़ी जनजातियों के आवेदनों और समस्याओं का प्राथमिकता से होगा निराकरण

बलरामपुर, 6 नवम्बर। जिला प्रशासन जहां एक ओर पहाड़ी कोरवा और पंडो बहुल क्षेत्रों में उनके मूलभूत सुविधाओं और जरूरतों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने की दिशा में कार्य कर रहा है। वहीं दूसरी ओर कलेक्टर कुंदन कुमार ने एक और सराहनीय पहल करते हुए जिला स्तर पर पीव्हीटीजी सेल का गठन किया है, यह पीव्हीटीजी सेल विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय से प्राप्त आवेदनों तथा उनके समस्याओं का शीघ्र निराकरण करेगी।

तीन सदस्यीय पीव्हीटीजी सेल में सयुंक्त कलेक्टर रामेश्वर नाथ पांडे को नोडल अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आर.के. शर्मा को सहायक नोडल तथा आवेदनों की एमआईएस एंट्री का कार्य करने हेतु ईडीएम चिप्स को दायित्व सौंपा गया है। सेल का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर काम कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों से सतत संपर्क व समन्वय के साथ-साथ ही सीधे जिला कार्यालय को प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरण हेतु समुचित व्यवस्था निर्मित हो।

सेल के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय समय-समय पर वस्तुस्थिति से अवगत हो पाएगा तथा उच्चस्तरीय व सक्षम अधिकारियों द्वारा समीक्षा कर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

वर्तमान में पंडो बहुल क्षेत्रों में त्वरित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु 2-2 कैंप अस्पताल खोले गए हैं, साथ ही राशन, पेंशन, आयुष्मान कार्ड तथा आधार कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय अधिकारियों से लेकर मैदानी अमले के कर्मचारियों को इस आशय से विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं तथा जिसका बेहतर निर्वहन किया जा रहा है।


 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news