दन्तेवाड़ा

बीजापुर में पुलिस भर्ती अभियान का खण्डन करें...
08-Nov-2021 12:55 PM
बीजापुर में पुलिस भर्ती अभियान का खण्डन करें...

पश्चिम बस्तर डिवीजनल कमेटी ने जारी किया पे्रस नोट
जगदलपुर, 8 नवंबर। नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजनल कमेटी ने जारी प्रेस नोट में कहा है कि जिला बीजापुर के अंतर्गत  आने वाले चार ब्लाकों के सभी ग्राम पंचायतों, नगर पंचायत के आदिवासी, गैर आदिवासियों के युवा युवतियों, बेरोजगार छात्र-छात्राओं को बस्तर फाइटर्स बटालियन एवं दुर्गा महिला पैटर्स, दंतेश्वरी महिला फाइटर्स में भर्ती न होवें।

प्रेस नोट में उल्लेख है कि 22 अक्टूबर को बस्तर फाइटर्स आरक्षक के 300 पदों पर भर्ती के लिये एक नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन देने का अंतिम तिथि 12 नवंबर 2021 तक रखी है इसके तहत ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा भर्ति अभियान को छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन नें गांवों, स्कूल कॉलजों में पुलिस अधिकारी जाकर सही शिक्षा, नौकरी को भटकाते हुये पुलिस भर्ती पाठ पढ़ा रहे हैं।

यह दलित, आदिवासी गैर आदिवासी के बेरोजगार छात्र-छात्राओं को स्वेच्छा के साथ जीने का नौकरी न देते हुये खूनी खराबी नौकरी में गुलाम बनाकर शोसक-शासक वर्गों को सेवा करने के लिये साजिश से स्वेच्छामृत्यु का लालच छत्तीसगढ़ शासन व पुलिस प्रशासन दिखा रही है, क्योंकि बस्तर का अमूल्य संसाधन को बड़े कारपोरेट घरानों को सौंपने के लिए ही यहां के आदिवासी, गैर आदिवासी, दलितों को आपसी में नक्सल उन्मूलन के नाम से लड़वा कर मरवा रही है।

कुछ लोग मु_ी भर पुंजी कमाने वाले मुकेश अंबानी, अदानी जैसे बड़े पूंजीपतियों के उच्च जाती वर्ग के लोगों को उच्च स्तर की नौकरी देते हुये उत्पीडि़त तबकों को मूर्ख बनाकर अपने ही मॉ, बाप, भाई बहनों को अत्याचार, हत्या जैसे नरसंहार घटनाओं को अंजाम देने के लिये बस्तर वासियों को बस्तर फाइटर्स, बस्तर टाइगर बटालियन, दुर्गा महिला फाइटर्स, दंतेश्वरी महिला फाइटर्स नामों से गठित कर अपनी गांव के जनता के ऊपर विदेशी सैनिकों की तरह आतंकी मचा रहे हैं।

ब्रिटिश शासन काल में भारत वासियों को सेना में भर्ती कर देश की जनता के ऊपर दगन चलाकर पूरी देश को ब्रिटीश कब्जे में लेकर जल, जंगल, जगीन प्राकृतिक संसाधन को ईस्ट इंडिया कंपनी को सौंपी गई. इसी तरह आज की केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा बस्तर विकास के नामों से कई जन विरोधी नीतियां पुलिस के बलों पर अमल कर रही है. इस पुलिस भर्ती अभियान को खंडन करते हुये अपने स्वेच्छा के साथ जीने के लिए जल, जंगल, जमीन इज्जत अधिकार के लिये सोचिये! बस्तर के आदिवासियों ने अपने अस्मिता, अस्तित्व के लिये संघर्ष कर रहे हैं। इस आंदोलन में शामिल होवें।

बस्तर के युवा-युवतियों से हमारी अपील यह है कि इस पुलिस भर्ती अभियान में हटके रहो. समाज सेवाओं के लिए अच्छी शिक्षा प्राप्त करें. अपने इज्जत अधिकार के लिये संघर्ष करें नवजनवादी क्रांति के राह पर आगे बढ़ें।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news