सूरजपुर

किसानों की मौजूदगी में फसल प्रदर्शनी का आयोजन
09-Nov-2021 5:03 PM
किसानों की मौजूदगी में फसल प्रदर्शनी का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 9 नवंबर।
विकासखण्ड ओडग़ी के ग्राम पंचायत भाड़ी व नावापारा में कॉर्टेवा एग्रीसाइंस पीएचआई सिड्स के द्वारा यहां के किसानों की मौजूदगी में फसल कटाई दिवस व फसल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

खेत पर खड़ी धान की फसल पायोनियर 27 पी 37 व शंकर धान को किसानों के द्वारा 25 वर्ग मीटर क्षेत्र में कटाई की गई। उपज फसल के बारे में किसानों को बताया गया कि धान पायोनियर 27 पी 37 व दो शंकर धान की तुलना में पायोनियर 27 पी 37 धान चार क्विंटल की अधिक पैदावार हुई।

इस मौके पर कंपनी के सूरजपुर टेरेट्री इंचार्ज जयप्रकाश जायसवाल ने किसानों को बताया कि पायोनियर 27 पी 37 धान की खेती कर अधिक पैदावार कर उत्पादन बढ़ाने के अलावा अधिक मुनाफा प्राप्त करने की जानकारी किसानों को दी गई है। जिसको लेकर उपस्थित सभी किसानों को पायोनियर 27 पी 37 धान लगाने को कहा गया। साथ ही कई किसानों को बेमिसाल उपज प्रमाण पत्र व गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस दौरान पायोनियर 27 पी 37 कंपनी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि भुवनेश्वर प्रसाद कुशवाहा, रविकांत कुशवाहा व किसान गोरेलाल पैकरा, बालेश्वर पैकरा, राजू पैकरा, रामजन्म पैकरा सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news