नारायणपुर

नक्सल पीडि़त पुनर्वास समिति की बैठक
09-Nov-2021 5:56 PM
नक्सल पीडि़त पुनर्वास समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 9 नवम्बर।
कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में नक्सल पीडि़त जिला स्तरीय पुर्नवास समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में कलेक्टर श्री साहू ने कहा कि इन नक्सली पीडि़त परिवारों को भी वे सभी सुविधायें मिलनी चाहिए, जो एक सामान्य नागरिकों को मिलती है, जिसके लिए इनके नये राशनकार्ड बनाना एवं राशनकार्ड स्थानांतरण, आयुश्मान कार्ड, नये आधार पंजीयन, आधार कार्ड में सुधार, परिवहन पास, बैंक खाता एवं अन्य सुविधायें प्रदान करने हेतु शिविर आयोजित किये जाये। जिसके लिए संबंधित विभाग आवश्यक तैयारी कर निर्धारित स्थल पर शिविर आयोजित करें। इसके साथ ही इन पीडि़त परिवारों को स्वरोजगार से जोडऩे हेतु इनकी रूचि के अनुसार आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान कर इन्हें हुनरमंद बनाये ताकि ये अपनी जीविकोपार्जन कर सकें। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री गिरजाशंकर जायसवाल, एसडीएम श्री जितेन्द्र कुर्रे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री संजय चंदेल, उपसंचालक कृशि श्री बीएस बघेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीआर पुजारी, नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री साहू ने आत्मसमर्पित व नक्सल सहायता के प्ररकण, आत्म समर्पित नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान, पीडि़त परिवार के 18 वर्ष से कम उम्र के सदस्य के शिक्षा एवं आश्रम/छात्रावास में प्रवेश, नक्सल पीडि़त परिवार के सदस्या को षासकीय सेवा में नियुक्ति, नक्सल पीडि़त व आत्म समर्पित परिवार के सदस्यों को स्वरेाजागर हेतु प्रशिक्षण, नक्सल पीडि़त व आत्म समर्पित परिवार को आजीविका हेतु कृशि योग्य भूमि का आबंटन, षहरी पुर्नवास, आवास व स्वरोजागर की प्रचलित योजनाओं के अंतर्गत नजूल प्लाट उपलब्ध कराना, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं का लाभ व समूह से जोडक़र आत्मनिर्भर बनाना, मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत् राशनकार्ड प्रदाय, राश्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की सुविधा, नक्सल पीडि़त परिवार को यात्री बसों में किराए में 50 प्रतिशत की छूट, आत्म समर्पित नक्सलियों को आवास व स्वरोजगार प्रदान करना सहित अन्य विशयों की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news