कोरिया

सिद्ध बाबा धाम के चहुंमुखी विकास के लिए विधायक ने दी 49 लाख की सौगात
11-Nov-2021 6:03 PM
सिद्ध बाबा धाम के चहुंमुखी विकास के लिए विधायक ने दी 49 लाख की सौगात

छत्तीसगढ़ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 11 नवंबर। 
मनेंद्रगढ़ शहर के आस्था का केंद्र बना सिद्ध बाबा धाम के चहुंमुखी विकास के लिए सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों ने फिर 49 लाख 34 हजार  रुपये की सौगात दी है।

सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो की कुछ दिनों पूर्व की गई घोषणा पर अमल करते हुए सिद्धबाबा मंदिर (पहाड़) के चहुँमुखी विकास कार्य की कड़ी में फिर से एनएच 43 से तिराहा पहुँच मार्ग (सिद्धबाबा पहाड़) 500 मीटर पहुँच मार्ग निर्माण कार्य हेतु 49 लाख 34 हजार की  स्वीकृति प्रदान की गई है।

उल्लेखनीय है कि सिद्ध बाबा धाम मनेंद्रगढ़ शहर की प्राचीन धरोहर है जहां पर पूर्व में श्रद्धालु पहाड़ी को चढक़र सिद्ध बाबा धाम तक दर्शन हेतु पहुंचते थे। सिद्ध बाबा धाम में प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के पावन अवसर पर 14 एवं 15 जनवरी को मेला लगता है जिसमें श्रद्धालु भक्तों की अपार भीड़ उमड़ती है।  

भव्य मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।  विधायक गुलाब कमरों सिद्ध बाबा धाम के लिए पूर्व में जहां 50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करा चुके हैं उसके बाद एक बार फिर दूसरी किस्त के रूप में सडक़ सौन्दर्यीकरण के लिए 49 लाख 34 हजार रुपए की राशि स्वीकृत कराई है।  निश्चित रूप से विधायक श्री कमरों के अथक प्रयास व सहयोग से सिद्ध बाबा धाम अपना भव्य स्वरूप ले सकेगा। विधायक श्री कमरों अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार सौगातों की बौछार कर विकास कार्यों की गति दिन प्रतिदिन बढ़ा ही रहे हैं इसके साथ साथ ही धार्मिक स्थलों का भी कायाकल्प उनके द्वारा कराया जा रहा है ,  जिसके कारण सिद्ध बाबा धाम सहित अन्य धार्मिक स्थलों का स्वरूप बदलता हुआ दिखाई देने लगा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news