सूरजपुर

अवैध रेत खुदाई का विरोध, हंगामा, मार्ग को जेसीबी से खोदा
12-Nov-2021 7:10 PM
अवैध रेत खुदाई का विरोध, हंगामा, मार्ग को जेसीबी से खोदा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 12 नवंबर।
सूरजपुर जिले में रेत के अवैध कारोबार ने फिर जोर पकडऩा शुरू कर दिया है।   रेत के अवैध कारोबार का अब ग्रामीण खुलकर विरोध भी करने लगे हैं।
गुरुवार शाम को भैयाथान के शराब दुकान के पास पंचायत जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में ग्रामीणों ने रेत माफियाओं द्वारा रेण नदी में रेत का मशीनरी से अवैध उत्खनन करने की प्रारंभ की जा रही तैयारी का जोरदार विरोध करते हुए जमकर हंगामा करते हुए मार्ग को जेसीबी से खोद दिया गया। जबकि विरोध के बाद रेत माफियाओ के द्वारा वहा काम बंद कर दिया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी सूरत में नदी से रेत का अवैध उत्खन नहीं होने देंगे। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संतोष सारथी, विधायक प्रतिनिधि प्रदीप राजवाड़े, सामौली सरपंच कौशल सोनपाकर, भैयाथान के पूर्व सरपंच अनिल सिंह, शांतनु सिंह, राहुल सिंह, आशीष सिंह, बाबूलाल केवट, बबलू केवट, राजेश, दीपेश, राहुल सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news