कांकेर

कार्यों में गुणवत्ता का पालन कराएं -सांसद मण्डावी
12-Nov-2021 10:23 PM
कार्यों में गुणवत्ता का पालन कराएं -सांसद मण्डावी

कांकेर, 12 नवंबर। सांसद मोहन मण्डावी की अध्यक्षता एवं कलेक्टर चन्दन कुमार की उपस्थिति में जिला पंचायत मे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई, जिसमें केन्द्रीय, राज्य एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों के विभागीय प्रगति की समीक्षा की गई।

विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सांसद मण्डावी ने कहा कि जिले में जो भी कार्य संचालित किये जा रहे हैं, उनमें गुणवत्ता का पालन सुनिश्चित किया जावे तथा अधिकारी सजग रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
 
जिला विकास समन्वक एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, नगर पालिका, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत वितरण कंपनी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कृषि, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कौशल विकास अभिकरण, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला योजना एवं सांख्यिकी, राष्ट्रीय राजमार्ग, जल संसाधन इत्यादि विभागों में संचालित कार्यक्रमों एवं योजनाओं में प्रगति की समीक्षा किया गया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

बैठक में जिला पंचायत के सीईओ सुमित अग्रवाल, जनपद पंचायत कांकेर के अध्यक्ष रामचरण कोर्राम, चारामा जनपद के अध्यक्ष अरूण मरकाम, दुर्गूकोंदल जनपद के अध्यक्ष सातोबाई दुग्गा, जनपद के अध्यक्ष नरहरपुर संजूलता नेताम, सतीश लाटिया, सुनील गोस्वामी, कमलेश उसेण्डी, पंचुराम नायक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news