कोरिया

हफ्ते भर चला जागरूकता कार्यक्रम, छात्राओं ने निकाली प्रभातफेरी
14-Nov-2021 6:01 PM
हफ्ते भर चला जागरूकता कार्यक्रम, छात्राओं ने निकाली प्रभातफेरी

बैकुंठपुर (कोरिया), 14 नवंबर। आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत पैन इंडिया अवेयरनेस एवं आउटरीच अभियान का समापन 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर किया गया। इस दिन कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में शासकीय आदर्श कन्या उमावि की छा़त्राओं ने प्रभात फेरी निकाली।

प्रभातफेरी बाल दिवस के अवसर पर प्रात: 8 बजे आयोजित की गयी, जिसे अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार और स्कूल के प्राचार्य एएल गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर सीजेएम मोहन कोर्राम न्यायिक मजिस्टेट प्रथम प्रशांत भास्कर, प्रशिक्षु न्यायाधीश प्रवीण कुजूर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महेश राज के साथ विद्यालय के प्राचार्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

कन्या विद्यालय से प्रारंभ छात्राओं की प्रभात फेरी विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर महलपारा रोड होते हुए शर्मा नर्सिंग होम से होते हुए बाजारपारा की ओर बढ़ते हुए कन्या शाला में आकर संपन्न हुई। प्रभातफेरी में भारी संख्या में कन्या विद्यालय के छात्राओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महेश राज ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पेन इंडिया लीगल अवेयरनेस एण्ड आउटरीज कैम्पेन का समापन समारोह 14 नवंबर को पूर्वान्ह 11 बजे विज्ञान भवन नई दिल्ली में हुआ।
 उन्होंने कलेक्टर, एसपी, जिला शिक्षा अधिकारी, अधीक्षक बालगृह समस्त पैनल अधिवक्ता एवं पैरा लीगल वालिंटियर्स जिला विधि सेवा प्राधिकरण ने कार्यक्रम में जुडक़र कार्यक्रम देखा।

एक सप्ताह चला जागरूकता कार्यक्रम
राष्ट्रीय महिला आयोग एवं नालसा के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं के अधिकारों के संबंध में राष्ट्रीय विधिकसेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार तथा आनंद कुमार धु्रव अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुण्ठपुर के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय के सभागृह में 7 से 13 नवंबर तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रिसोर्स पर्सन कमलावती दास अधिवक्ता एवं मंजुषा गुप्ता अधिवक्ता के साथ महिला थाना प्रभारी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की वित्तबाला श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित रहे और इनके द्वारा महिलाओं के अधिकारों के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री महेश राज के द्वारा उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों से संबंधित विधिक जानकारी विस्तारपूवर्क बताया गया। एक सप्ताह तक चले उक्त कार्यक्रम में 150 से अधिक महिलाओं ने अपनी सहभागिता दर्ज करायी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news