बलरामपुर

निर्माण कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण
14-Nov-2021 6:04 PM
निर्माण कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 14 नवंबर।
नगर पंचायत कुसमी में शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम शुक्रवार को स्थानीय विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महराज के मुख्य आतिथ्य में मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुसमी द्वारा नगर पंचायत परिसर में आयोजित किया गया। जिस कार्यक्रम में एक करोड़ पच्चपन लाख उन्नीस हजार रुपये के निर्माण कार्यों का शिलान्यास व 67 लाख 24 हजार रुपये से निर्मित कार्यो का लोकार्पण किया गया।

शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि चिंतामणि महाराज ने सर्वप्रथम विधिवत पूजा पठन कर क्षेत्र के विकास हित में मनोकामना की। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा, जनपद पंचायत अध्यक्ष हुमंत सिंह, नगर पंचायत के अध्यक्ष गोवर्धन राम, उपाध्यक्ष जावेद रहमानी, विधायक प्रतिनिधि राशिद आलम,  पार्षदों व एल्डरमैन सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी पूजा पठन में सम्मिलित होकर क्षेत्र के विकास हेतु मनोकामना की। सभी ने मिलकर विधायक के हाथों करोड़ों रुपए के कार्यों का शिलान्यास व लाखों रुपए के कार्य का लोकार्पण किया।

विधायक चिन्तामणि महराज ने क्षेत्र के विकास के लिए सभी को मिलकर कार्य के प्रति सदैव आगे रहने के लिए अपील किया। साथ ही नगर के विकास के लिए किए जा रहे हैं कार्य को बताते हुए धरातल स्तर पर चल रही सरकार की कई महत्वपूर्ण योजना के बारे में जानकारियों को साझा किया।
आयोजित सभा को जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में सभी विभाग के अधिकारियों समेत सीआरपीएफ कमांडेंट 62 बटालियन प्रशांत सिंह, थाना प्रभारी प्रकाश राठौर दल-बल सहित सुरक्षा व्यवस्था कायम करने उपस्थित थें। इस सफल कार्यक्रम के बाद मुख्य नगरपालिका अधिकारी एसके दुबे ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्य अतिथि व मंच पर आसीन सभी दलों के जनप्रतिनिधियों के हाथों प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित भवन के हितग्राहियों को पूर्णता प्रमाण पत्र दिया गया।

विधायक ने दी समझाईश,
कहा ये तरीका ठीक नहीं...
कार्यक्रम का विरोध करने कुछ भाजपा पार्षद व भाजपा पदाधिकारी पहुंचे। विधायक चिंतामणि महराज ने स्थितियों को तत्काल परखते हुवे सभा स्थल पर मंच से उठकर तुरंत विरोध करने पहुंचे भाजपा के पार्षदों से स्थिति को पूछा तथा सभी से निवेदन पूर्वक कहा आपलोगों को कोई दिक्कत हैं तो मुझे बताये ये तरीका बिल्कुल गलत हैं। आईये सभी साथ मिलकर बात करते हैं। हमारा कर्मचारी गड़बड़ कर रहा हैं तो यह बात हमको बताएं। इसी बीच भाजपा के पार्षद ने कहा सत्ता के पक्ष में सारा काम करना हैं तो नगर पंचायत की जगह राजीव भवन नाम कारण कर देते हैं। जिस पर भी विधायक ने कहा इस तरह की बात न करें। जिसके बाद भाजपा के एक पार्षद ने हाथ जोडक़र कहा आप हमारे सम्माननीय हैं। आपसे तो किसी प्रकार का हमारा कष्ट या गीला-शिकवा हैं ही नहीं। हम तो सिर्फ सीएमओ के खिलाफ बात कर रहें हैं। इस बीच कई बार बैठ कर बात करने की बातें विधायक ने कहीं।
विरोध करने पहुंचे पार्षद ने विधायक को पुन: हाथ जोड़ते हुस् कहा हम सिर्फ यहां कार्यक्रम का विरोध कर रहें हैं यह बताने आये थें। आपलोगों को लोकार्पण करना हैं या भूमिपूजन करना हैं, जो भी करना हैं कीजिये हमें किसी प्रकार का कोई आपत्ति नहीं हैं। जिसके बाद विधायक ने जाकर मंच आसीन किया। तुरंत बाद विरोध में पहुंचे उक्त पार्षद व भाजपा पदाधिकारी सभी एसडीएम कार्यालय की ओर ज्ञापन सौपने निकल पड़े।

इस कार्यक्रम में उपस्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा ने कहा कि मेरा विपक्ष के साथियों से आग्रह है कि जहां पर कुसमी की विकास की बात आए आपको साथ चलना होगा।

नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम ने कहा कि सभी को आमंत्रण देकर कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था आमंत्रण कार्ड में किसी भी पार्षद का नाम नहीं छापा गया था। मुख्य अतिथि का नाम केवल छापा गया था, जो जरूरी थी। रही बात कार्यक्रम में आपसी विचार की तो पूरी तैयारी सीएमओ के साथ तैयार कर की गई थीं। इसमें विरोध करना द्वेषपूर्ण व गंदी राजनीति को दर्शाता हैं।

नगर पंचायत कुसमी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एसके दुबे ने इस मामले में कहा कि सभी को आमंत्रण कार्ड दिया गया हैं। विधायक के संपर्क में नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष रहते हैं। उनसे सलाह लेकर उनके निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजित की गई थीं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news