दन्तेवाड़ा

बाल दिवस पर निकाली प्रभात फेरी
14-Nov-2021 9:31 PM
बाल दिवस पर निकाली प्रभात फेरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 14 नवंबर।
‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अंतर्गत ‘‘पैन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच’’ अभियान के तहत आज जिला एवं सत्र न्यायालय दंतेवाड़ा परिसर में बाल दिवस के उपलक्ष्य में प्रभातफेरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह प्रभात फेरी जिला न्यायालय दंतेवाड़ा परिसर से प्रारंभ होकर जिला कलेक्टर दंतेवाड़ा के कार्यालय तक भ्रमण उपरान्त पुन: न्यायालय परिसर में वापस आकर सम्पन्न हुई। नालसा के विभिन्न योजनाओं का बैनर एवं तख्ती के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। निबंध, स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, साथ ही पुस्तक का वितरण किया गया। विधिक जागरूकता का यह कार्यक्रम पूर्ण सफल रहा।

यह कार्यक्रम तालुक विधिक सेवा समिति सुकमा, बचेली एवं बीजापुर में भी आयोजन किया गया और प्रभात फेरी निकाली गयी। इस कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल जाहिद कुरैशी, अपर जिला न्यायाधीश राकेश कुमार सोम, कमलेश कुमार जुर्री, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रश्मि नेताम, न्यायिक मजिस्ट्रेट छविन्द्र टीकम एवं सचिव संजय कुमार सोनी, जिला अधिवक्ता संघ दंतेवाड़ा की ओर से वरिष्ठ पैनल अधिवक्ता एस.के. श्रीवास्तव, शासकीय हायर सेकन्डरी स्कूल के  शिक्षक-शिक्षिका तथा स्कूलों से उपस्थित करीब 400 छात्र-छात्रायें तथा न्यायालय एवं कार्यालय के स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित हुये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news