बिलासपुर

हवाई सेवा में बिलासपुर की उपेक्षा और किराये में मनमानी के विरुद्ध पुतला दहन
15-Nov-2021 12:23 PM
हवाई सेवा में बिलासपुर की उपेक्षा और किराये में मनमानी के विरुद्ध पुतला दहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 15 नवंबर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने नाइट लैंडिंग की सुविधा के लिए सर्वे में हो रही अनावश्यक देरी और बिलासपुर से दिल्ली के उड़ान का किराया 16 हजार तक वसूले जाने के खिलाफ एक पुतले का दहन किया।

उल्लेखनीय है कि बिलासपुर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं है, जिसके कारण जब भी मौसम खराब होता है उड़ानों के संचालन में बाधा आ रही है। शुक्रवार को 3000 मीटर की ऊंचाई से रनवे के दिखाई नहीं पड़ने के कारण दिल्ली से आने वाली उड़ान रायपुर में लैंड कराई गई थी जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। हाल ही में फ्लाइट को प्रयागराज से बिलासपुर न लाकर वापस दिल्ली लौटाया गया था। पिछले 8 माह में कई बार ऐसा हो चुका है।  नाइट लैंडिंग के लिए यह एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सर्वे कर पूरी ड्राइंग डिजाइन उपलब्ध करानी है। इसके लिए राज्य शासन से जून महीने में ही अनुरोध पत्र भेजा जा चुका है किंतु आज तक एएआई ने यह नहीं बताया है कि सर्वे कब होगा।

समिति ने कहा कि बिलासपुर से दिल्ली जाने वाली उड़ानों के किराए में भारी बढ़ोतरी एलायंस एयर द्वारा की जा रही है, जबकि सब्सिडी योजना के तहत केंद्र से किराये में सहायता प्राप्त होती है। यदि फ्लाइट फुल जा रही है तो तुरंत बिलासपुर से दिल्ली के बीच नई फ्लाइट शुरू किया जाना चाहिये, जबकि ऐसा नहीं है। समिति ने आरोप लगाया कि यह उड़ानों को बंद करने की साजिश भी हो सकती है।

ज्ञात हो की हवाई सेवा संघर्ष समिति द्वारा चकरभाटा स्थित बिलासा देवी एयरपोर्ट में सुविधाएं बढ़ाने की मांग पर प्रत्येक शनिवार रविवार धरना आंदोलन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को पुतला दहन किया गया। इस दौरान महेश दुबे, देवेंद्र सिंह, समीर अहमद, बद्री यादव, रंजीत खनूजा, अभय नारायण राय, रविंद्र सिंह ठाकुर, अजय तिवारी, किशोरी लाल गुप्ता, सुदीप श्रीवास्तव सहित समिति के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news