धमतरी

स्कूल में यातायात जागरूकता कार्यशाला
15-Nov-2021 5:07 PM
स्कूल में यातायात जागरूकता कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 15 नवंबर।
आदिवासी विकासखंड नगरी में स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में जिला पुलिस यातायात थाना धमतरी एवं शिक्षा विभाग नगरी के तत्वावधान में 13 नवंबर को छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देने यातायात जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी के नोडल अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पूर्ण पालन करने, अपने परिवार एवं समुदाय के अन्य लोगों को भी दैनिक जीवन में स्वयं की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि अधिसंख्य मामलों में वाहन चलाते समय सजग होकर यातायात नियमों का पालन कर सडक़ दुर्घटना से बचा जा सकता है।
इस अवसर पर यातायात थाना धमतरी के सहायक उपनिरीक्षक सुरेश नेताम एवं प्रधान आरक्षक वीरेंद्र बैस ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए,यातायात संकेतक चिन्हों के बारे में बताते हुए-दो पहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग करने तथा चार पहिया वाहन कार आदि चलाते समय सीट बेल्ट बांधने के लिए जागरूक किया। सहायक उपनिरीक्षक सुरेश नेताम एवं प्रधान आरक्षक वीरेंद्र बैस ने बच्चों को वाहन चलाते समय ओवर टेकिंग न करने, लाइसेंस सहित चलने, वाहन का इंश्युरेंस कराने, वाहन का फिटनेस नियमित रूप से करवाने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में पुलिस यातायात शाखा धमतरी द्वारा छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को यातायात जागरूकता पाम्पलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित पीसी झा, एनबी पटेल, एके माने, राधेश्याम साहू, राजकुमार कुम्भकार, वासुदेव साहू, आर.पी.पटेल, अजय राठौर, दिव्या जैन, अपूर्वा सत्यदेव, श्रुति उपाध्याय, ऋतू बघेल आदि उपस्थित थे।    
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news