बिलासपुर

आंवला नवमी और बाल दिवस पर विविध कार्यक्रम
15-Nov-2021 5:11 PM
आंवला नवमी और बाल दिवस पर विविध कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोटा, 15 नवंबर।
शाप्रा एवं माध्यमिक शाला केकराडीह,  संकुल-केकराडीह वि. ख. -कोटा, जिला-बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान  में आवला  नवमीं और बाल दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम आंवला वृक्ष की पूजा कर बच्चों को उनके धार्मिक, वैज्ञानिक, औषधिय गुणों के बारे में बताया गया। बच्चों के उत्साह को बढ़ाने विविध खेल, गतिविधि, जिसमें रस्सी खींच, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, लम्बी दौड़, रंगोली, चित्रकला, गुलदस्ता सज्जा, का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक गतिविधियों में. नृत्य, गीत, कविता, कहानी, सुंदर  पहेलियां प्रस्तुत कर बच्चों ने सबका मन मोह लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलदीप गुप्ता समन्वयक टेंगन माडा ने अतिथियों के साथ नेहरू के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर बाल सभा कार्यक्रम का शुभारम्भ किये उन्होंने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनायें देते हुए देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन परिचय  और उनके द्वारा किये कार्यों का उल्लेख किया।  विशिष्ट अतिथि मनीराम उइके समन्वयक केकराडीह ने बच्चों को प्रेरित करते हुए उनके बेहतर कार्यों की प्रशंसा किए।

शिक्षिकाभूमिका मानिकपुरी ने बच्चों को चाचा नेहरू के प्रेरणादायक प्रसंग सुनाकर उनको जीवन में हमेशा खुश रहने, बड़ों का सम्मान करने, लक्ष्य केंद्रित कार्य करने, अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किए। कार्यक्रम को शिक्षिका लालिमा खुटे, मंजू गुप्ता ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में माध्यमिक शाला प्रधान पाठक अजय डहरिया शाला प्रबंधक समिति सदस्य सुमन नेटी, राजकुमारी, ब्रिजवासी श्याम, आरईसी टीचर आरती पोते चौसल यादव, सुपरवाइसर बलराम महंत पालकगण एवं सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालक शिक्षक एनएस नायक एवं आभार प्रधान पाठक आर एल चंद्रा ने किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को कॉपी, पेन, पानी बॉटल, देकर अच्छे पढऩे, खेलने प्रोत्साहित किया गया। आखिर में सभी बच्चों को टॉफिया, मिठाई वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news