कोरिया

सडक़ चौड़ीकरण: कलेक्टर ने बनाए 3 दल
16-Nov-2021 6:23 PM
सडक़ चौड़ीकरण: कलेक्टर ने बनाए 3 दल

9-9 सदस्यीय दल करेंगे कई काम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 16 नवंबर।
कलेक्टर श्याम धावड़े ने जिला मुख्यालय से गुजरने वाली एनएच 43 सडक़ के चौड़ीकरण के लिए 3 दल बनाए हंै, 9 सदस्यीय दल के द्वारा सडक़ के निर्माण, सौंदर्यीकरण के साथ समन्यवय का काम किया जाएगा। इससे पूर्व 6 नवंबर को 14 सदस्यीय दल का गठन किया गया था।

15 नवंबर को कलेक्टर श्याम धावड़े ने 9-9 सदस्यों वाले 3 दल का गठन किया। जारी आदेश मेें कलेक्टर ने जिला मुख्यालय बैकुंठपुर गुजरने वाली एनएच 43 कलेक्टर कार्यालय से जमगहना तक की सडक़ के निर्माण, चौड़ीकरण, सौंदर्यीकरण के साथ समन्यवय के काम के लिए दल बनाया है।

पहला दल खरवत चौक से ओडग़ी नाका तक सौंपे गए दायित्वों का पालन करेगा, जिसमें तहसीलदार बैकुंठपुर मनहरण सिंह राठिया, परिक्षेत्राधिकारी अखिलेश मिश्रा, लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर आजाद एक्का, दूरसंचार विभाग के हेमंत अग्रवाल, एनएच के इंजीनियर टैरोन बुशे, राजस्व निरीक्षक पूनत रानी देवदास, हल्का पटवारी वंदना कुजूर, दूसरा दल ओडगी से रामपुर तक जिसमेंं एसडीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, एसडीओ लोक निर्माण विभाग एसके मिश्रा, परिक्षेत्राधिकारी अखिलेश मिश्रा, नपा सीएमओ मुक्ता ंिसह चौहान, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता आरके गोगरिया, दूरसंचार विभाग के हेमंत अग्रवाल, राजस्व निरीक्षक साहेब लाल टंडन, राजस्व निरीक्षक नजूल रमेश भगत, पटवारी वाल्मिकी मिश्रा और तीसरे दल जो जनकपुर से जमगहना तक के लिए बनाया गया है, उसमें तहसीलदार पटना भीष्म पटेल, परिक्षेत्राधिकारी अखिलेश मिश्रा, लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर आजाद एक्का, दूरसंचार विभाग के हेमंत अग्रवाल, एनएच के इंजीनियर टैरोन बुशे, राजस्व निरीक्षक अजय शर्मा, शत्रुघन राम और भांड़ी योगेश गुप्ता शामिल हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news