बीजापुर

26 साल पहले जहां रात बिताई थी डॉक्टर ने वहां सीएमएचओ बनकर पहुंचे
16-Nov-2021 9:12 PM
26 साल पहले जहां रात बिताई थी डॉक्टर ने वहां सीएमएचओ बनकर पहुंचे

नदी पार कर सात किमी पैदल चलकर कौशलनार पहुंचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 16 नवंबर।
उफनती हुई इंद्रावती नदी को डोंगी से पार कर सात किमी पैदल चलकर 26 साल बाद सीएमएचओ आर के सिंह एक बार फिर अतिसंवेदनशील गांव कौशलनार और मंगनार पहुंचे। यहां उन्होंने छात्रावास में रहने वाले बालक, बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और बच्चों को टेबलेट्स व मच्छरदानी का एक वितरण किया। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि वे 26 साल पहले जब कुटरू में बतौर डॉक्टर के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे, तब वे इसी तरह नदी को पार कर कौशलनार और पालनार गांव पहुंचे थे। अब एक बार फिर से उसी जगह पर वे बतौर सीएमएचओ के रूप में पहुंचे।
 
उन्होंने बताया कि तब के हालात और वर्तमान में काफी बदलाव आया है, लेकिन अभी भी पूर्व की तरह ही इंद्रावती नदी को डोंगी के सहारे पार कर कौशलनार व मंगनार पहुंचना पड़ता है। कौशलनार पहुंचे सीएमएचओ ने गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और आश्रमों में पहुंचकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें आयरन व फॉलिक एसिड की गोलियां दी।

पीएचसी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मियों को सख्त निर्देश
सीएमएचओ आरके सिंह कौशलनार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे वहां उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों के नदारद रहने से नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें मुख्यालय में रहने के भी सख्त निर्देश दिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news