नारायणपुर

बाल सुरक्षा सप्ताह शुरू, सप्ताह भर होंगे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम
16-Nov-2021 9:28 PM
बाल सुरक्षा सप्ताह शुरू, सप्ताह भर होंगे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 16 नवंबर।
एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस द्वारा बच्चों के संरक्षण एवं सुरक्षा हेतु बालकों, उनके अभिभावकों और आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से 14 नवंबर को डीआरजी ग्रेट हॉल, नारायणपुर बाल सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस दौरान जिपं अध्यक्ष श्यामबति नेताम, नपाध्यक्ष सुनीता मांझी, देवनाथ उसेण्डी, गुड्डु राव, संजय राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चन्द्राकर, उप पुलिस अधीक्षक उन्नति ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक  प्रशांत खाण्डे, उप पुलिस अधीक्षक मोनिका मराबी, रक्षित निरीक्षक दीपक साव, पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी, प्रतिभावान खिलाड़ी, छात्र/छात्राएं और शिक्षकगण उपस्थित रहे।

अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत् संचालित ‘‘बाल सुरक्षा सप्ताह’’ के शुभारंभ कार्यक्रम के तहत् राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खेलों में राज्य का प्रतिनिधित्व कर गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक जीतने वाले प्रतिभावान खिलाडिय़ों और बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट प्राप्त करने वाले 125 छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मान कार्यक्रम के तहत् मल्लखम्ब अकादमी और बालक क्रीडा परिसर के खिलाड़ी, केन्द्रीय विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रामकृष्ण मिशन आश्रम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेनूर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसगांव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धौड़ाई, विश्व दीप्ति हाई स्कूल, विवेकानंद विद्या मंदिर कुन्दला, इंदिरा कला संगीत विवि खैरागढ़, शासकीय स्कूल गरांजी, शासकीय स्कूल कुरूषनार और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छोटेड़ोंगर के छात्र/छात्राएं सम्मानित हुए।

उल्लेखनीय है कि नारायणपुर पुलिस द्वारा संचालित ‘‘बाल सुरक्षा सप्ताह’’ जिला मुख्यालय नारायणपुर के विभिन्न स्थानों में 14 से 20 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।

20 नवंबर को बालक क्रीड़ा परिसर, नारायणपुर में बाल सुरक्षा सप्ताह का समापन कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें बालकों के लिये खेलकूद, निबंध, कविता और रंगोली इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उपहार और सर्टिफिकेट प्रदान किये जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news