कवर्धा

हाथी दल ने मचाया रातभर उत्पात, फसल चट
17-Nov-2021 5:43 PM
हाथी दल ने मचाया रातभर उत्पात, फसल चट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 17 नवंबर।
विकासखंड तहसील क्षेत्र के मध्य प्रदेश राज्य की सीमा से लगे हुए अंतिम ग्राम पंचायत केसमरदा के आश्रित ग्राम बाकी के खेत खलिहान में बीती रात 11 हाथियों के दल ने जमकर रात भर उत्पात मचाया। जिससे ग्राम बाकी के किसानों के फसलों को काफी नुकसान पहुंचा।

सरपंच सुरेश ने बताया कि  मध्य प्रदेश के जंगलों से होते हुए कल रात 10.11 बजे के बाद हाथियों का झुंड  ग्राम बाकी में पहुंच किसानों के कई एकड़ फसलों को चट कर दिया।

मध्यप्रदेश के जंगलों से आये हाथी

सरपंच सुरेश बताते हैं कि मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के ग्राम मोटा जंगल क्षेत्र के महर्षि जंगल से यह हाथी हाथी रात में गांव में प्रवेश किया और रात भर गांव के खेतों में और खलिहान में रुक कर खड़ी फसल करपा बखरी को जमकर नुकसान पहुंचाया।

ग्राम बाकी में हाथियों के उत्पात से 5 कृषकों के फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है, जिनमें ग्राम बाकी के सरपंच सुरेश के 3 एकड़ के धान के फसल की खड़ी खलिहान में रखी हुई थी उसे रात भर में हाथियों ने  खासा नुकसान पहुंचाया। गांव के अन्य किसान जिनमें गंवहया पिता हरि, सुंदर पिता हीरा,चंद्रपति यादव पिता लखन, गजपति यादव पिता लखन के लगभग पांच एकड़ की खड़ी व करपा को पैर सर खुंदकर नुकसान पहुंचाया है।

घटना की सूचना वन विभाग की टीम को लगते ही आज दोपहर 12 बजे  तक वन विभाग कबीरधाम का समस्त अमला घटनास्थल पर पहुंच घटना का जायजा ले रहा है। घटनास्थल पर डीएफओ  दिलराज प्रभाकर, एसडीओ व मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के रेंजर सहित  दोनों राज्य के वन विभाग  के जमीनी अमला के कर्मचारी पहुंच कर ग्रामीणों से घटना के विषय में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। विभाग के अनुसार यह दल कटघोरा से अचानकमार लोरमी, चाडा, बजाग उमरिया, मवई, लपटी, मवई, झामुल क्षेत्र में लगातार विचरण कर रहा है। हाथियों की उपस्थिति को लेकर कवर्धा अनुमंडल के कर्मचारी मुस्तैदी के साथ फील्ड में ड्यूटी हुए हैं उनके अनुसार यादव संभवत जल्दी वापसी करते हुए मध्य प्रदेश की ओर चला जाएगा।

ग्राम बाकी में हाथियों के उत्पात से हुए फसलों को नुकसान को लेकर कवर्धा वन मंडल के द्वारा तत्काल क्षतिपूर्ति करते हुए प्रत्येक कृषक को 500 प्रति प्रकरण में नगद प्रदान किया गया है। वहीं क्षतिपूर्ति का कुल नुकसान का परीक्षण का बाद की राशि किसानों को प्रदान की जाएगी।

छत्तीसगढ़ राज्य की कबीरधाम जिले की सीमाएं पहुंचे हाथियों को खदेडऩे की तैयारी वन विभाग की टीम के द्वारा की जा रही है। वन विभाग की टीम द्वारा लोगों को समझाया जा रहा है कि वह हाथियों के पास ना जाएं और गांव में सावधानी से रहने के लिए वन विभाग की टीम के द्वारा लोगों को हिदायत देते हुए आवाज न करने व रात के समय खेतों में ना जाने की सलाह दी जा रही है। गांव की सीमा में जहां हाथियों के आने का खतरा है वहां टायरों को जलाने की बात भी की जा रही है वहीं मध्यप्रदेश डिंडोरी वन मंडल के द्वारा लोगों को 5 फीट के द्वारा हाथियों से बचने के विषय में लोगों को पंपलेट बांट कर  समझाया जा रहा है। इस प्रकार कवर्धा वन विभाग की टीम एवं मध्य प्रदेश में भी वन विभाग की टीम द्वारा विभाग लगातार हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखे हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news