राजनांदगांव

रायपुर के कथित पत्रकार ने हेराफेरी से निकाले 3 लाख
17-Nov-2021 6:24 PM
रायपुर के कथित पत्रकार ने हेराफेरी से निकाले 3 लाख

कोकपुर पंचायत के पासबुक जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 नवंबर। छुरिया के कोकपुर पंचायत से मिले तीन हजार रुपए के चेक में हेराफेरी कर तीन लाख रुपए निकालने का मामला सामने आने के बाद रायपुर के एक कथित पत्रकार अभिषेक तिवारी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। टीवी में विशेष इंटरव्यू प्रसारित करने के एवज में पंचायत ने तीन हजार रुपए का चेक दिया था। कोकपुर के सरपंच ठाकुरराम साहू ने पूरे मामले को लेकर डोंगरगांव पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने के आरोप में कथित पत्रकार के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दिए जानकारी में सरपंच ने बताया कि 26 अक्टूबर को एक राष्ट्रीय चैनल का संवाददाता होने का परिचय देते हुए सरपंच से कोरोनाकाल में किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर आधारित स्टोरी का प्रसारण करने पर जोर दिया। इसके एवज में पंचायत की ओर से उक्त कथित पत्रकार को 3 हजार रुपए का चेक जारी किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक पत्रकार द्वारा सरपंच से गांव की समस्याओं पर भी विशेष प्रसारण करने की जानकारी दी। इसके लिए तीन हजार रुपए की मांग की गई। सरपंच उक्त पत्रकार को नगद तीन हजार रुपए देने तैयार हो गए, लेकिन आरोपी ने चेक के जरिये भुगतान करने का प्रस्ताव रखा। पूरे मामले में फर्जीवाड़े का खुलासा उस वक्त हुआ जब 12 नवंबर को सरपंच पासबुक लेकर बैंक पहुंचे। सरपंच ने जब  लेनदेन की एंट्री कराई तो पंचायत के खाते से 5 लाख 3 हजार रुपए आहरित करने का खुलासा हुआ। इसके बाद सरपंच ने अभिषेक तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी व कूटरचना कर सरकारी रकम निकालने की शिकायतत की। डोंगरगांव पुलिस ने पूरे मामले में जालसाजी का मामला दर्ज किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news