नारायणपुर

प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजयुमो का प्रदर्शन
18-Nov-2021 5:20 PM
प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजयुमो का प्रदर्शन

पैदल बाइक रैली निकाल कर पेट्रोल-डीजल के दाम कम न करने का विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 18 नवंबर।
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नगर के मुख्य मार्गों में पैदल बाइक रैली निकालकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जैकी कश्यप ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार महंगाई को लेकर सिर्फ दिखावा कर रही है, जब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपये की कटौती की है, जबकि डीजल पर उत्पाद शुल्क में 10 रुपये की कटौती की है। केंद्र की सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स कम करके जनता को फायदा पहुंचाया है तो प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भी इस पर आगे आकर आम जनता की सुविधा को ख्याल रखते वैट कम करना चाहिए। युवा मोर्चा द्वारा आज पूरे प्रदेश में पैदल बाइक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल में 25 परसेंट वैट लागू है प्रदेश सरकार चाहे तो हटा सकती है, लेकिन यह सरकार हटाना ही नहीं चाहती है। मुख्यमंत्री कहते हैं नोटिफिकेशन दिखाओ दूसरे प्रदेशों का और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में भी जल्द वैट कम करना चाहिए।

आगे कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने की आपसी लड़ाई के चलते आम जनता को सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। आज छत्तीसगढ़ में सीमेंट छड़ गिट्टी इन सभी की रेट आसमान छू रही है, इस पर प्रदेश सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। पिछले जब असम का चुनाव था, उस समय भी रेट इसी तरह बढ़ी थी और आज जब उत्तरप्रदेश का चुनाव है तो आज भी छत्तीसगढ़ की इन सब वस्तुओं की रेट आसमान छू रही है। हमें तो लगता है कि उत्तरप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में चंदा देने के लिए यह प्रदेश की सरकार यहां के लोगों को लूट रही है।

प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के नेतृत्व में युवा मोर्चा लगातार आने वाले दिनों में इन सब मामलों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी। आज का पेट्रोल डीजल को लेकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन था। आने वाले दिनों में शराबबंदी को लेकर प्रदर्शन होगा और इन सब पर अगर नियंत्रण नहीं होती है तो ऐसा वृहद आंदोलन होगा कि यह प्रदेश की सरकार इसका अंदाजा ही नहीं लगा सकती है। कार्यक्रम में नारायणपुर भाजपा के जिला अध्यक्ष रिजवान देवांगन सहित भाजपा युवा मोर्चा के तमाम बड़े नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news