कोरिया

सडक़ चौड़ीकरण शुरू, पहले दिन नापजोख में लगी रही तीनों टीमें
18-Nov-2021 5:46 PM
सडक़ चौड़ीकरण शुरू, पहले दिन नापजोख में लगी रही तीनों टीमें

कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर चौड़ीकरण को लेकर की चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 18 नवंबर।
कोरिया जिले की बहुप्रतिक्षित मांग सडक़ चौड़ीकरण का शुभारंभ हो गया। बुधवार को कलेक्टर श्याम धावड़े स्वयं मुख्य मार्ग पर स्थित घड़ी चौक पहुंचे। मौके पर मौजूद एसडीएम और उनके दल ने सडक़ के दोनों ओर की नाप जोख शुरू की, इसके अलावा 2 दल भी इस कार्य में खरवत से लेकर जमगहना तक लगे रहे। तीन दिन में इस कार्य में लगे दल अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को सौपेंगे। नाप जोख का कहीं किसी भी व्यापारी ने विरोध नहीं किया।

हुई नाप जोख की शुरूआत
बुधवार की सुबह कलेक्टर श्याम धावड़े, जिला पंचायत के सीईओ कृणाल दुदावत के साथ जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के घड़ी चौक पहुंचें, उनके द्वारा 15 नवंबर को बनाई तीनों टीम के सदस्य मौके पर मौजूद थे, कलेक्टर ने वहां उपस्थित लोगों से चर्चा की, यातायात जवानों से वाहनों को लेकर आ रही समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित टीम के अधिकारियों को सडक़ चौड़ीकरण को लेकर दिशा निर्देश देकर खडग़वां की ओर चले गए।

 इधर, कलेक्टर के जाते ही खरवत से लेकर जमगहना तक सडक़ के दोनों ओर नाप जोख शुरू हुआ। शहर में 60 फीट का नाप किया गया, जिसमें काफी संख्या में दुकानों के टूटने के आसार देखे गए, कई दुकानों के अंदर 5-5 फीट तो कई के 3 से 4 फीट तक पर निशान लगाया गया। वहीं नाप जोख का किसी भी व्यापारी ने विरोध नहीं किया। नापजोख को देखने काफी लोगों की भीड़ लगी रही, युवा काफी उत्सुक नजर आए। सबने नाप जोख में लगी टीमों का सहयोग किया।

गौरतलब है कि शहर के मध्य से गुजरने वाली एनएच 43 पर हर दिन लगने वाले जाम से हर कोई परेशान है, वहीं बीते एक माह से शहर के युवाओं ने सडक़ के चौड़ीकरण को लेकर अभियान छेड़ रखा है। जिसका असर अब प्रशासन की कार्रवाई से दिखने लगा है।

खंभों और पेड़ों की गणना
भांड़ी से लेकर जमगहना और खरवत से ओडग़ी तक में काफी संख्या में पेड़ है। कोरिया वन मंडल के बैकुंठपुर परिक्षेत्र की टीम ने पेड़ों की गणना के साथ पेड़ों की मोटाई का भी नापजोख कर सूची तैयार की। भांड़ी से जमगहना के बीच कुछ वर्ष पूर्व ही वृक्षारोपण करवाया गया था, कुछ पेड़ बन चुके हैं, वहीं खरवत से ओडग़ी नाका तक भी काफी संख्या में बड़े-बड़े पेड़ है। अब सडक़ चौड़ीकरण में जिस पेड़ से काफी परेशानी होगी, उसके स्थान को लेकर आंकलन कर उसे काटा जाएगा, नहीं तो उसे वैसे ही रहने दिया जाएगा।

मकानों की गणना की गई
नाप जोख में लगी टीमों ने शहर के बाहर दोनों ओर 80 फीट जबकि बीच शहर के अंदर 60 फीट तक की नपाई की। शहर के बाहर चौड़ीकरण की जद में आने वाले मकानों की भी गणना की गई है। इसके साथ दुकानों की भी, किस दुकानदार की कितने फीट दुकान प्रभावित होगी इसकी पूरी सूची बनाई गई है। पूरे दिन खरवत से जमगहना तक यह कार्य जारी था।

प्रभावितों को आर्थिक परेशानी से उबारे प्रशासन
शहर के सडक़ चौड़ीकरण में कई दुकानदारों की पूरी की पूरी पक्की दुकानें जद में आ रही है। कईयों की आधी दुकान टूट सकती है, ऐसे दुकानदार उस स्थान पर वर्षो से अपना व्यापार करते आए है। सडक़ चौड़ीकरण होने से उनको बड़ा आर्थिक नुकसान होने की पूरी संभावना है। ऐसे मे दुकानदारों की प्रशासन से मांग की है कि शहर में जहां भी दुकानों का निर्माण हो वहां उन्हें प्र्राथमिकता के तौर पर लागत मूल्य पर दुकानें देकर उन्हें आर्थिक परेशानी से उबारा जा सकता है।  

शहर में दूसरी बार हुई ऐसी नापजोख
बैकुंठपुर शहर में कई बार दुकानों को तोडफ़ोड़ करने अतिक्रमण की टीम सामने आ चुकी है, वर्ष 2006 में अतिक्रमण मुहिम तत्कालीन कलेक्टर शहला निगार ने शुरू की थी, एक दो दिन कुछ अतिक्रमण करने वाले गुमटी ठेलों पर कार्यवाही भी हुई थी, उसके बाद बैकुंठपुर को मॉडल टाउन बनाने तत्कालीन कलेक्टर ऋतु सैन ने इसी तरह नाप जोख करवाया था, जो पहली बार हुआ था। शहर में एनएच 43 पर स्थित नजूल भूमि पर स्थित लगभग दुकानों पर लाल क्रास का निशान लगाया गया था। परन्तु बाद में उन्होंने एक भी दुकान का अतिक्रमण पर हाथ नहीं लगाया, शहर के अंदर मुख्यमार्ग से काफी दूर कुछ लोगों के मकानों का जमीदोज करवाया था।

उसके बाद आज दूसरी बार सडक़ का नापजोख किया गया है। परन्तु अब तक किसी भी अधिकारी ने सडक़ के चौड़ीकरण को लेकर किसी भी प्रकार के कदम नहीं उठाए। ऐसा पहली बार हो रहा है कि सडक़ चौड़ीकरण को लेकर काफी लोगों का जनसमर्थन मिला और अब प्रशासन आगे आया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news