सूरजपुर

स्कूली बच्चों को दी कई जानकारी
18-Nov-2021 7:51 PM
स्कूली बच्चों को दी कई जानकारी

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 18 नवंबर। करंजी पुलिस ने गुरुवार को हाई स्कूल करंजी में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं को गुड टच-बैड टच, साइबर सुरक्षा, पॉक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, मानव तस्करी, नशा के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। हाई स्कूल में 250 बच्चे मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर सप्ताहिक बाजार व विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर स्कूली बच्चों ने लोगों को जागरूक किया गया।
 
करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी ने गुड टच, बैड टच के बारे में बताया, पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी, व यातायात के नियम बताए। करंजी पुलिस के द्वारा बच्चों को गुड टच, बैड टच, साइबर सुरक्षा, पॉक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, मानव तस्कारी, नशा के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में बच्चों को पंपलेट वितरण किए और स्कूल में पोस्टर भी चिपकाए एवं पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं विभिन्न कार्यक्रम जैसे संवाद कार्यक्रम, हिम्मत कार्यक्रम, समर्पण कार्यक्रम, अग्रसर कार्यक्रम, जनदर्शन कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

इस दौरान मुख्य रूप से पिंगल मिंज, राजू तिवारी, भोला केरकेट्टा, प्रदीप गुप्ता, प्रवीण मिश्रा, वाहिद हुसैन व स्कूल के शिक्षक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news