दन्तेवाड़ा

कोरोना टीकाकरण हो तेज- कलेक्टर
19-Nov-2021 5:16 PM
कोरोना टीकाकरण हो तेज- कलेक्टर

डेंगू से बचाव के लिए करें प्रचार

दन्तेवाड़ा, 19 नवम्बर। कलेक्टर दीपक सोनी ने गुरूवार को कलेक्टोरेट में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कोरोना नियंत्रण के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली।
वर्तमान में वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा कोरोना बचाव के नियमों का पालन करने को कहा। उपस्थित अधिकारियों से शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करने तथा टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के साथ ही अधिक से अधिक टेस्टिंग कराने के निर्देश दिए।  

उन्होंने डेंगू के प्रकोप की जानकारी लेते हुए रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके प्रति प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये। उन्हें जनता से अपील की है, अपने घरों के आस-पास सफाई रखें। पानी जमा न होने दे। मच्छरदानी लगा कर सोएं।  उन्होंने लोगों की सुरक्षा को ध्यान रखने हेतु कोविड-19 और डेंगू प्रकोप से बचाव के लिए सतत् मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, स्वास्थ्य विभाग तथा एनएमडीसी के अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news