जान्जगीर-चाम्पा

चौक-चौराहों पर कारोबारी लगाएंगे सीसीटीवी कैमरे, अपराधों पर अंकुश लगाने संयुक्त बैठक
19-Nov-2021 5:52 PM
चौक-चौराहों पर कारोबारी लगाएंगे सीसीटीवी कैमरे, अपराधों पर अंकुश लगाने संयुक्त बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 19 नवंबर।
नगर में आए दिन हो रही चोरियों   एवं अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस प्रशासन,नगर प्रशासन, व्यापारी एवं सामाजिक संगठनों के प्रमुजक लोगों की एक संयुक्त बैठक गुरुवार रात्रि 7.30 नगर के हटरी धर्मशाला में आयोजित की गई।   

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ईकाई सक्ती के तत्वावधान में आयोजित बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  तस्लीम आरिफ, नगर निरीक्षक रूपक शर्मा,  तहसीलदार  शिवकुमार डनसेना,  सीएमओ प्रवीण सिंह गहलोत छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर लाल अग्रवाल, चेंबर के पूर्व जिला अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल चेंबर इकाई के अध्यक्ष  विजय डालमियाउपस्थित थे। नगर में आए दिन हो रही चोरियां एवं विभिन्न प्रकार के अपराधों पर अंकुश पाने के लिए संयुक्त रूप से चर्चा की गई।

पुलिस प्रशासन द्वारा  नगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर, व्यापारियों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों के बाहर मुख्य मार्ग पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की बात कहीं गई। इस दौरान उपस्थित व्यापारी संगठन एवं सामाजिक संगठन ने भी अपराधों पर अंकुश लगाने अपने-अपने अपने सुझाव दिए। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सभी सुझावों को अमल पर लाने की बात कही है।

बैठक में शहर के व्यापारियों ने विभिन्न चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का ऐलान किया है जिनमेंं भरत क्लॉथ स्टोर के द्वारा बाजार रोड पर डालमिया मेडिकल स्टोर के द्वारा हटरी रोड पर, अशोका ट्रेडर्स के द्वारा स्टेशन रोड पर, शंकर सेल्स के द्वारा कोरबा रोड पर, बृजलाल सुगनचंद के द्वारा राजापारा रोड पर, सेठ कनीराम मांगेराम द्वारा अग्रसेन चौक पर, सेवाराम घासीराम द्वारा हॉस्पिटल चौक पर, किशनचंद राघेश्याम के द्वारा स्टेशन रोड पर प्रकाश इंजीनियरिंग वक्र्स बाराद्वार रोड पर, सूरजभान नन्दकिशोर बाजार रोड पर, दिलीप अठवाणी द्वारा बाराद्वार रोड पर, मनफूल सुदामा पारिख ग्राम कंचनपुर रोड तरफ,  ओम गेरेज मस्जिद रोड पर ममता द्वारा राजा पारा चौक पर प्रकाश चंद्र पवन गोयल  द्वारा नगर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने अपनी सहमति दी है।

इस दौरान  रमेश अग्रवाल, मनीष कथुरिया, मनोज अग्रवाल ,राजकुमार अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मोहन अग्रवाल ढोल्लू, मांगेराम अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, ईश्वर लोधी, चमन अग्रवाल, आलोक अग्रवाल बेबू आडवाणी, जेश शर्मा सुधीर सराफ, गजेंद्र अग्रवाल, देवेंद्र राठौर, चितरंजय पटेल, महेंद्र जिंदल, रवि बंटी जिंदल, राजकुमार दरयानी ,सहित नगर के अन्य व्यापारी बंधु एवं पत्रकार बंधु उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news