राजनांदगांव

सीसी मेंबर दीपक और साथियों को याद करते नक्सलियों का 27 को छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में बंद का ऐलान
19-Nov-2021 6:50 PM
सीसी मेंबर दीपक और साथियों को याद करते नक्सलियों का 27 को छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में बंद का ऐलान

सेंट्रल कमेटी प्रवक्ता अभय के पत्र में दीपक की खूबियों का जिक्र, लिखा सभी थे योद्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 नवंबर।
गढ़चिरौली में सीसी मेंबर दीपक तिलमुमड़े समेत 27 साथियों के मारे जाने के सप्ताहभर बाद नक्सल संगठन ने एक पत्र जारी कर घटना के विरोध में 27 नवंबर को छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में बंद का ऐलान किया है।

नक्सल संगठन के सेंट्रल कमेटी के प्रवक्ता ‘अभय’ द्वारा जारी पत्र में गढ़चिरौली मुठभेड़ में मारे गए सीसी मेंबर दीपक तिलतुमड़े और साथियों को शहीद करार देते लिखा है कि तिलतुमड़े एक मॉस लीडर थे। उनमें आदिवासियों को संगठित करने की अभूतपूर्व क्षमता थी। दीपक तिलतुमड़े के जीवनकाल से लेकर मृत्यु तक के उल्लेखनीय कार्यो का पत्र में जिक्र किया है। पत्र में गढ़चिरौली के विभिन्न हिस्सों में करीब 40 हजार एकड़ में सरकारी खदानों के खिलाफ भी दीपक ने लंबी लड़ाई की। पत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के हिंदूत्व के मुद्दे को बढ़ावा देने का भी जिक्र किया है।

प्रवक्ता ने लिखा है कि गढ़चिरौली पुलिस से साथियों ने पूरी ताकत के साथ बिना डर के लड़ाई की। यह लड़ाई एक तरह से नई पीढ़ी के लिए एक ‘आदर्श’ साबित होगी। अंगे्रजी में जारी पत्र में उल्लेख है कि फोर्स ने गुजरे सितंबर माह में ‘प्रहार 03’ के नाम से नक्सलियों ने अभियान की शुरूआत की। पत्र में रमन्ना, चैतन्य दा, हरिभूषण, अंबर दा, साकेत और दीपक उर्फ तिलतुमड़े को बहुमुखी लीडर बताते लिखा है कि उनके अनुभव और संघर्ष से नया रास्ता बनेगा। पत्र में दावा किया गया है कि यह क्रांतिकारी लड़ाई आखिरी दौर में है जिसमे उनकी जीत तय है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news