नारायणपुर

10 महिलाओं को आयरन लेडी इंदिरा गांधी अवार्ड
19-Nov-2021 9:54 PM
10 महिलाओं को आयरन लेडी इंदिरा गांधी अवार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 19 नवंबर। भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी की जयंती पर  राजीव युवा मितान क्लब एवं जिला प्रशासन के द्वारा ‘मैं भी इंदिरा’ आयरन लेडी अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आज जिले की 10 महिलाओं को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए विधायक व कलेक्टर के हाथों सम्मानित किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह, श्रीफल, शाल, एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

जिसमें डॉ. शिवांगी सिंगरौल मेडिकल ऑफिसर जिला अस्पताल नारायणपुर,  सोनी मेटावी डीआरजी आरक्षक जिला पुलिस, पांचाली भट्टाचार्य प्रधान अध्यापक ओरछा, शैल उसेण्डी  परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास नारायणपुर,  रंजीता नाग सहायक शिक्षक नारायणपुर, रीना देवांगन आरएचओ जिला अस्पताल नारायणपुर, कविता हिरवानी सहायक शिक्षक नारायणपुर, देशांतरी भद्र महिला बाल विकास कार्यकर्ता आंगनबाड़ी नारायणपुर, सुशीला भगत आरक्षक यातायात विभाग, बुधनबाई बेलसरिया मितानिन व वरिष्ठ सशक्त महिला को इंदिरा गांधी आयरन लेडी बेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर धर्मेश साहू ने की। कार्यक्रम की शुरुआत राजीव युवा मितान क्लब के जिला संयोजक अमित भद्र स्वागत उद्बोधन के साथ साथ जिले में राजीव युवा मितान क्लब के सहभागिता और आगे के गतिविधियों की जानकारी देते हुए प्रारंभ किया। कार्यक्रम का आभार सहसंयोजक बोधन देवांगन के द्वारा किया गया। सहायक आयुक्त अधिकारी चंदेल , खेल युवा कल्याण विभाग के अधिकारी अशोक उसेण्डी, जिला शिक्षा अधिकारी जे आर मंडावी का भी इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।

छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क विभाग के द्वारा आयरन लेडी देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित शॉर्ट फिल्म भी सभी को दिखाया गया।

कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व विधायक चंदन कश्यप, विशेष अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी, रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी विपतानंद,  प्रमोद नैलवाल, राजेश दीवान, शिवकुमार पाण्डेय, के साथ जनप्रतिनिधि,कार्यकर्ता व अधिकारी-कर्मचारी व अन्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news