राजनांदगांव

विकलांगता कोई अभिशाप नहीं है - रमन
20-Nov-2021 4:44 PM
विकलांगता कोई अभिशाप नहीं है - रमन

51 दिव्यांगों को यूनिक कार्ड का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 नवंबर।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह तथा सांसद संतोष पांडेय ने जिलेभर के 51 दिव्यांगजनों को यूनिक कार्ड का वितरण भाजपा कार्यालय में किया।

इस अवसर पर पूर्व सीएम डॉ. सिंह ने कहा कि  विकलांगता कोई अभिशाप नहीं है। संघर्ष करने वाले दिव्यांग भाई-बहन सामान्य लोगों से काफी आगे निकले हैं। आप आदिकाल से देखे तो अष्टावक्र, महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिग जैसों ने अपने संघर्ष व बुद्धिमत्ता से दुनिया को चौका दिया। आप सब इनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें। डॉ. सिंह ने विगत दो दशकों से दिव्यांगजनों की सेवा में जुटे संस्कार श्रद्धांजलि संस्था के  अध्यक्ष सतीश भट्टड की शानदार पहल की सराहना की।

सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं, हारा वही जो कभी लड़ा नहीं। उन्होंने कहा कि ऐसे जनहितकारी आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए। संस्था अध्यक्ष सतीश भट्टड ने दिव्यांजनों के लिए यनिक कार्ड की महत्ता पर प्रकाश  डालते कहा कि यूनिक आईडी नंबर से ऑनलाइन टिकट के साथ ही रिजर्वेशन काउंटर पर भी यूनिक नंबर बताने से टिकट मिल जाएगी। इसमें रिजर्वेशन में प्राथमिकता के साथ विकलांग के लिए टिकट का 25 फीसदी। साथ ही कोई अटेंडर हो तो उसे भी 25 फीसदी अर्थात जो सामान्य एक व्यक्ति का टिकट होता है उसके आधे में इस कोटे से दो लोग सफर कर सकते हैं।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव, भरत वर्मा, कोमल सिंह राजपूत की उपस्थिति में हाल ही में गुजरात में आयोजित अखिल भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट में तृतीय स्था पर रही छत्तीसगढ़ टीम के सदस्य  राजनांदगांव निवासी इंद्रकुमार साहू व उनके कोच श्री नेताम का डॉ. रमन सिंह एवं सांसद संतोष पांडेय ने सम्मान किया।

आयोजन को सफल बनाने दक्षिण पूर्व रेल्वे नागपुर  से किशोर गवलीकर, घनश्याम वाडोलिकर, ऋषि मिश्रा,  देवश्री जोशाी, रूबी कुर्रे, अमर लालवानी, श्रीयारानी मिश्रा, पराग बुद्धन, डीएल देवांगन, नरेन्द्र तायवाड़े, शत्रुघन सिंह राजपूत, आनंद सारथी, ज्योति यादव की सराहनीय उपस्थिति रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news