राजनांदगांव

कोरोना काल के कार्यों की रमन ने की सराहना
20-Nov-2021 5:53 PM
कोरोना काल के कार्यों की रमन ने की सराहना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव,20 नवंबर।
भारतीय खाद्य निगम राजनंादगांव में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रतिष्ठित सप्ताह मनाने एक दिवसीय कार्यक्रम 18 नवंबर को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडेय, एफसीआई के महाप्रबंधक क्षेत्र अनुपम दुबे एवं सहायक महाप्रबंधक गगन मिश्रा, मंडल प्रबंधक स. बफपालबीर सिंग शामिल हुए।

इस अवसर पर डॉ. सिंह ने खाद्य सुरक्षा प्रणाली और कोविड-19 महामारी काल में 50 कर्मचारियों एवं श्रमिकों द्वारा किए गए कार्य की सराहना की। सांसद श्री पांडेय ने देश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 600 लाख मिट्रिक टन खाद्यान्न का आबंटन, एफसीआई द्वारा किए जाने एवं लाभार्थियों के हितों की रक्षा के लिए सराहना की।

एफसीआई के  महाप्रबंधक क्षेत्र अनुपम दुबे ने डिजिटल इंडिया मुहिम के अंतर्गत डिपो ऑनलाइन सिस्टम के क्रियान्वयन एवं पारदर्शिता हेतु पब्लिक डोमेन में एफसीआई के सभी सीसीटीवी का लाइव टेलीकास्ट किए जाने के बारे में जानकारी दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news