गरियाबंद

महिला खेलकूद में कोचवाय गांव का दबदबा
20-Nov-2021 6:32 PM
महिला खेलकूद में कोचवाय गांव का दबदबा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबन्द, 20 नवंबर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय महिला खेलकूद एवं युवा महोत्सव का आयोजन ग्राम खरहरी में सम्पन्न हुआ। महोत्सव का शुभारंभ सरपंच कमलेश बाई ठाकुर के मुख्य आथित्य, उपसरपंच कमलकांत यादव की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ ग्रामीण हरिराम साहू, प्रभुलाल सिन्हा, मुन्नालाल साहू, रूपसिंग ठाकुर के विशेष आथित्य में हुआ। महिला खेलकूद प्रतियोगिता में कोचवाय ग्राम के प्रतिभागियों का दबदबा रहा है तथा फुलकर्रा एवं नहरगांव का भी प्रदर्शन अच्छा रहा। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी जिला स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

उक्ताशय की जानकारी देते हुये ब्लाक नोडल संजीव साहू ने बताया कि  खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस महिला खेलकूद एवं युवा उत्सव में दौड़ 100 मीटर में प्रथम खोमेश्वरी साहू, द्वितीय  केसरी दीवान दोनो (कोचवाय), 200  मीटर में प्रथम लता नहरगांव, द्वितीय केसरी दीवान कोचवाय, 400 मीटर में प्रथम कुमकुम द्वितीय योगिता ध्रुव दोनो कोचवाय, 800 मीटर में प्रथम दामिनी द्वितीय अर्चना दोनो कोचवाय, भाला फेंक में प्रथम देविका धु्रव फुलकर्रा, केसरी कोचवाय, गोलाफेंक में प्रथम कविता धु्रव कोचवाय, द्वितीय लता धु्रव नहरगांव, लम्बीकुद में प्रथम मीनाक्षी ध्रुव कोचवाय, द्वितीय योगिता कोचवाय, ऊंचीकुद में प्रथम देविका धु्रव कोचवाय, द्वितीय लता धु्रव नहरगांव, रस्साकसी में विजेता नहरगांव, उपविजेता फुलकर्रा, खोखो में विजेता कोचवाय, उप विजेता  फुलकर्रा, कबड्डी में विजेता कोचवाय, उवविजेता काटीदादर, व्हालीबाल में विजेता गरियाबन्द अ उपविजेता गरियाबन्द व पुरुष वर्ग कबड्डी में विजेता काटीदादर, उपविजेता फुलकर्रा, खोखो  विजेता सडक़ परसूली, उपविजेता कोचवाय, युवा उत्सव के अंतर्गत तात्कालिक भाषण में प्रथम पोखनलाल गरियाबन्द, द्वितीय जया यादव फुलकर्रा, बांसुरी वादन में प्रथम वीरेंद्र यादव धवलपुर, द्वितीय गोविंद किशोर सिन्हा खरहरी, लोकगीत में प्रथम पोखनलाल गरियाबन्द, द्वितीय वीरेंद्र यादव धवलपुर, हारमोनियम वादन में प्रथम भूपेंद्र खरहरी, द्वितीय हितेश्वर यादव धवलपुर, चित्रकला में प्रथम गोविंद किशोर सिन्हा खरहरी, द्वितीय प्रेम यादव गरियाबन्द, फुगड़ी में प्रथम दुर्गा सेन फुलकर्रा, द्वितीय गरिमा यादव फुलकर्रा, निबन्ध में प्रथम जया यादव फुलकर्रा, गरिमा यादव फुलकर्रा, प्रश्न मंच में प्रथम पोखनलाल गरियाबन्द, द्वितीय जया यादव फुलकर्रा, पंथीनृत्य में विजेता मजरकट्टा, लोकनृत्य में विजेता पीपरछेड़ी, उपविजेता गरियाबन्द की टीम रही।

प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को अतिथियों ने शील्ड, प्रतीक चिन्ह एवं अन्य पुरस्कार से सम्मानित किया। युवा उत्सव का संचालन गिरीश शर्मा ने एवं आभार प्रदर्शन  ब्लॉक नोडल संजीव साहू ने किया। निर्णायक के रूप में वरिष्ठ शिक्षक गण केके निर्मलकर, रोशन पटेल एवं द्वारिका नाग उपस्थित थे।

महिला खेलकूद एवं युवा उत्सव को सफल बनाने में ब्लॉक  नोडल  संजीव साहू, गिरीश शर्मा, नन्दकिशोर बांधे, गौतम ठाकुर, सूरज महाडिक, छगन पचभिये, नितिन बखारिया, अश्वनी साहू, होरीलाल साहू, लोकेश धु्रव, दिलीप वर्मा, दानवीर साहू, उमेश निर्मलकर, पुष्पा साहू, एस नारायण, नन्दकुमार, दीप्ति यादव, गायत्री सोनवानी,  देवकी रात्रे एवं ग्राम खरहरी के ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news