धमतरी

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, बूथ टू बूथ जन जागरण पदयात्रा
20-Nov-2021 6:33 PM
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, बूथ टू बूथ जन जागरण पदयात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 20 नवंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी द्वारा केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में जन जागरण पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव एवं पदयात्रा प्रभारी आनन्द पवार के नेतृत्व में ग्राम भोथली से सांकरा तक बूथ टू बूथ जन जागरण पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस पदयात्रा को सभी गांवों में भरपूर जनसमर्थन प्राप्त हुआ है।

सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2014 में पेट्रोल के रेट 71 रुपया जो अब बढक़र 2021मे 106 रुपया, वर्ष 2014 में डीजल 57 रुपया जो अब बढक़र 100 रुपया,वर्ष 2014 मे एलपीजी 414 रुपिया जो अब बढक़र 835 रुपिया, खाने का तेल 52 से बढक़र 180 रुपिया तक हो चुका है। यह तो सिर्फ एक उदाहरण है। देश में छोटे से लेकर हर बड़ी वस्तु, सेवा एवं अन्य उत्पादों के दाम में बेतहाशा वृद्धि हुई है।

 आगे कहा कि केन्द्र की सरकार सिर्फ और सिर्फ गरीब से लेकर मध्यम वर्ग के लोगों को आर्थिक रूप से कुचलने के प्रयास में लगी हुई है। जनता महंगाई से त्रस्त हो चुकी है। कांग्रेस सरकार जनता के दुख दर्द को समझते हुवे भाजपा की केन्द्र सरकार के तानाशाही रवैए का पुरजोर विरोध कर जनता के साथ खड़ी हुई है। जिसके परिणामस्वरूप ग्राम भोथली-बोरड़ा-भैसासांकरा-सांकरा में जन जागरण पदयात्रा का आयोजन किया गया है।

इस पदयात्रा में सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव, पीसीसी उपाध्यक्ष अम्बिका मरकाम, युवा नेता आनन्द पवार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटीनगरी के अध्यक्ष भूषण साहू, विधायक प्रतिनिधि रुद्रप्रताप नाग, कमलेश मिश्रा,भानेन्द्र ठाकुर, निकेश ठाकुर, माखन भरेवा, खम्मन साहू, राजेन्द्र सोनी, सुमित तिवारी, सचिन भंसाली, भूपेंद्र ठाकुर, सोंनु चौहान, अकरम खान, तेजेन्द्र भट्ट कांग्रेस कार्यकर्तागण एवं ग्रामवासी शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news