गरियाबंद

गुरुनानक जयंती पर निकाली शोभायात्रा
20-Nov-2021 6:36 PM
गुरुनानक जयंती पर निकाली शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 20 नवंबर। श्री गुरूनानक जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार की शाम गंज रोड स्थित सिंधी गुरूद्वारा से श्री गुरूग्रंथ साहेब की विशाल शोभायात्रा बाजे-गाजे के साथ निकली। इस शोभायात्रा में समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। रथ के आगे पारंपरिक पोशाक में पंज प्यारे धर्मध्वजा थामे चल रहे थे और इसी के साथ सिंध और सिक्ख समाज के लोग भजन-कीर्तन करते बढ़ रहे थे।

उपस्थित विशाल जनसमूह जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयघोष करते रहे। शोभायात्रा का मुख्यमार्ग पर अनेक समाजसेवी संगठन एवं गैर सामाजिकजनों ने जगह-जगह शीतल पेयजल शरबत एवं स्वल्पाहार से स्वागत किया। शोभायात्रा सदर बाजार होते हुए बस स्टैण्ड से वापस गंज रोड स्थित सिंधी गुरूद्वारा पहुंची।

 शोभायात्रा में सिंध समाज के अध्यक्ष अनिल जगवानी, मुख्य सेवादार वीरभान पप्पू ज्ञानचंदानी, सचिव गोविन्द राजपाल, रेवाचंद साधवानी, राजू साधवानी, ज्ञानचंद लालवानी, किशोर फोटानी, मुरलीधर सचदेव, सिक्ख समाज से नपा के उपाध्यक्ष जीत सिंह, पार्षद बॉबी चावला, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री राजा चावला, प्रतापचंद छाबड़ा, अनिल छाबड़ा, ठाकुरदास सायरानी, राजू साजवानी, कमल नगवानी, दल्लु मध्यानी, संजय भाषाणी, पुरन लालवानी, रमेश नथानी, हरीश नागवानी, हीरानन्द नारवानी, बलराम साधवानी, सुन्दर पंजवानी, दिलीप सेवानी, हरीश साधवानी, संतदास फोटाणी, इंदर माखीजा, बबलू फोटाणी, विकास नारवानी, श्याम अठवानी, सुरेश जगवानी, ईश्वर जगवानी, आलोक अठवानी, जवाहर जीवनानी, भगवान दास सुंदरानी, कोमल गुनानी, अनिल सुंदरानी, गिरीश साधवानी, राजा साधवानी, सुनील छाबड़ा, गाँधी निरंकारी, लालचंद गोविंदानी, भूषण मेघवानी, प्रकाश आयलसिंघानी, अंकित मेघवानी, लक्की मेघवानी, राजेंद्र सायरानी, मधु आयलसिंघानी, कंचन लालवानी, शोभा साजवानी, भूमिका सचदेव, कीर्ति राजपाल, कविता ईसरानी, भाव्या गुनानी, प्रियंका सचदेव सहित बड़ी संख्या मे बाबा गुरुनानक के अनुयायी उपस्थित थे।

प्रकाश पर्व को लेकर सामाजिक जनों द्वारा गोपाष्टमी से लेकर गुरुनानक जयंती तक प्रतिदिन सुबह 5 बजे से प्रभात फेरी निकाली जा रही थी। गुरूनानक जयंती के अवसर पर सुबह 10 बजे श्री भोग साहब का आयोजन हुआ। 12.30 बजे भजन-कीर्तन, प्रसाद वितरण, दोपहर को लंगर, शाम 5 बजे गंज रोड गुरूद्वारे से श्री गुरूग्रंथ साहेब की शोभायात्रा निकाली गई। रात्रि में गुरूनानक का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ गुरूद्वारे में मनाया गया। इस अवसर पर विधायक धनेन्द्र साहू गुरूद्वारा पहुंचकर गुरूनानक साहेब के सामने माथा टेका और पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news