धमतरी

मगरलोड-भैंसमुण्डी स्वच्छता के थ्री स्टार रैंकिंग में शामिल, राष्ट्रीय स्तर पर मिला गौरव
21-Nov-2021 5:48 PM
मगरलोड-भैंसमुण्डी स्वच्छता के थ्री स्टार रैंकिंग में शामिल, राष्ट्रीय स्तर पर मिला गौरव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 नवंबर।
प्रदेश के मुख्यमंत्रीभूपेश बघेल को शनिवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में नगरीय निकायों में सर्वाधिक स्वच्छता का अवॉर्ड देश के  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों प्रदान किया गया। उनके साथ प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री शिव डहरिया भी उपस्थित थे। प्रदेश के 67 नगरीय निकायों को 11 बिन्दुओं पर आधारित विभिन्न मापदण्डों में रैंकिंग दी गई, जिनमें जिले की नगर पंचायत मगरलोड-भैंसमुण्डी भी शामिल है।

उक्त उपलब्धि के लिए जिले के कलेक्टर पीएस एल्मा ने नगर पंचायत मगरलोड-भैंसमुण्डी के नगरवासियों सहित इसे अंजाम देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

नगर पंचायत मगरलोड-भैंसमुण्डी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री आशीष तिवारी ने बताया कि केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा प्रत्येक वर्ष विभिन्न बिंदुओं पर देश भर के नगरीय निकायों का सर्वेक्षण किया जाता है, जिसके आधार पर निकायों की रैंकिंग निर्धारित की जाती है।

उन्होंने बताया कि इसमें शासन द्वारा प्रतिवर्ष नगरीय निकायों में स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत कचरा मुक्त शहर हेतु सर्वेक्षण किया जाता है, जिसमें निकाय के क्षेत्र अंतर्गत शत-प्रतिशत डोर टू डोर कचरा संग्रहण, कचरे का स्रोत पृथक्कीकरण, घरों में कचरे का अलग-अलग डस्टबिन में संग्रहण, सार्वजनिक एवं व्यवसायिक क्षेत्रों में ट्विन बिन स्थापित करना, नगर की नालियों में कचरा जाने से रोकने के लिए जाली लगा होना, खुले में कचरा फेंकना व जलाना प्रतिबंधित होना, सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंधित होना, उपभोक्ता शुल्क संग्रहण सहित आवासीय क्षेत्र में एक बार एवं व्यावसायिक क्षेत्रों में दो बार झाड़ू लगाना, उपचारित जल का पुनरूपयोग, सार्वजनिक जल स्रोतों नाले तालाब आदि की समुचित सफाई कराना, नगरवासियों की नगर की सफाई में सक्रिय भूमिका होना जैसे बिन्दु शामिल हैं।

सीएमओ ने बताया कि स्वच्छता के इन्हीं बिंदुओं में निर्धारित मापदण्डों को पूर्ण करने के आधार पर नगर पंचायत मगरलोड-भैंसमुंडी को कचरामुक्त शहर सर्वेक्षण में 3 स्टार रैंकिंग मिली है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news