धमतरी

मंजूषा को गुजरात के शिक्षण प्लेटफार्म एजुटर एप ने किया सम्मानित
21-Nov-2021 5:56 PM
मंजूषा को गुजरात के शिक्षण प्लेटफार्म एजुटर एप ने किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 21 नवंबर।
कोरोना संकटकाल में भी बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने में सफल हुई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली की नवाचारी व्याख्याता मंजूषा साहू को उनके दृढ़ निश्चय और परिश्रम से विद्यार्थियों को ऑनलाइन तथा आफलाइन शिक्षण के लिए गुजरात के राष्ट्रीय शिक्षण एप एजुटर एप ने अपने पोर्टल पर मंजूषा साहू के सफलता की कहानी को प्रकाशित किया है।  

एजुटर एप ने मंजूषा साहू को नवाचार के माध्यम से ऑनलाइन तथा ऑफलाइन शिक्षण जारी रखने हेतु तथा छात्र-छात्राओं में ज्ञान गंगा प्रवाहित करने में सफलता प्राप्त करने हेतु एजु-वारियर के रूप में सम्मानित किया है

इनके द्वारा किए गए नवाचार गणित की हस्तलिखित पुस्तिका गणित की नई उड़ान, छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पढई तुहर दुवार पोर्टल में राज्य एप्रूवर के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन, शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम, शैक्षिक नवाचार, सामाजिक सेवा के कारण राज्य पुरस्कार के लिए भी नामांकित किया गया है।

इनके इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. रजनी नेल्सन सहायक संचालक एल आर मगर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी डीआर गजेंद्र, विद्यालय के प्राचार्य  एस रामटेके, गणेश प्रसाद साहू रा से यों कार्यक्रम अधिकारी एवं शिक्षक गण राकेश कुमार धनंजय सोनकर रामशरण मिश्रा गोपेश साहू गोविंद सिन्हा समस्त शिक्षक स्टाफ शाला प्रबंधन एवं विकास समिति ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news