राजनांदगांव

बाल शोषण को रोकने सतर्क रहने की जरूरत-नेताम
21-Nov-2021 6:11 PM
बाल शोषण को रोकने सतर्क रहने की जरूरत-नेताम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 21 नवंबर।
बच्चों के साथ हो रहे लैंगिक अपराध व बाल शोषण को रोकने हमें निरंतर सतर्क रहने की आवश्यकता है। पालक व अभिभावकों को इस बात की भी ध्यान रखने की जरूरत है कि हमारा बच्चों के साथ जुड़ाव उनके बालिग होने तक कहीं कोई कम न हो।

उक्त बातें छग छग राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम ने कौड़ीकसा में आयोजित बाल मेला में मुख्य अतिथि के तौर पर कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा बाल अधिकार की रक्षा के लिए बनाए गए कानून व प्रावधानों की जानकारी जनसामन्य तक पहुंचाने की अपील की। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री गोवर्धन नेताम, जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र मसिया, जनपद अध्यक्ष कुमारी जुरेशिया शामिल थी। कार्यक्रम के प्रारंभ में कौड़ीकसा के स्कूली व आश्रम शालाओं के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

सभा का संचालन शिक्षक साहू व आभार ज्ञापन शाला प्राचार्य संजय जौहरी ने किया।
इस अवसर पर जनपद सदस्य अनूर गोआर्य, उमा पटेल, स्मिता मंडावी, षेशवरी धुर्वे,  रामेन्द्र गोआर्य, राजकुमार धुर्वे,  रामगोपाल शर्मा, धनंजय पांडे, कन्हैया राजपूत, राजेन्द्र मंडावी, डेरहाराम मेश्राम, पूनाराम पटेल, तौसिद रब्बानी, पूरनलाल साहू, राजेन्द्र मानिकपुरी, वीणा दास, कांती उईके, मनीष बंसोड, अविनाश कोमरे, मुकेश सिन्हा, शंकर निषाद, शमीमुद्दीन कुरैशी, बीईओ एसके धीवर,  मनोज मरकाम सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news